आधार और पैन कार्ड की जानकारी न देने पर कंपनी काट सकती है आपकी 20 प्रतिशत सैलरी, जानिए ये नया नियम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2020 15:04 IST2020-01-30T15:04:47+5:302020-01-30T15:04:47+5:30

जिन कर्मचारियों की सलाना कमाई 2.5 लाख रुपये से कम है तो उनकी सैलरी से 20 प्रतिशत का टीडीएस नहीं काटा जाएगा। इस नियम को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बनाया है। सीबीडीटी ने अपने 86 पन्नों का सर्कुलर जारी किया है।

If you do not give pan aadhar details company deducted such a percentage of your salary | आधार और पैन कार्ड की जानकारी न देने पर कंपनी काट सकती है आपकी 20 प्रतिशत सैलरी, जानिए ये नया नियम

आधार और पैन कार्ड की जानकारी न देने पर कंपनी काट सकती है आपकी 20 प्रतिशत सैलरी, जानिए ये नया नियम

Highlightsनौकरीपेशा लोगों को अपनी कंपनी में आधार और पैन नंबर देना अनिवार्य है।इनकम टैक्स के नियम के मुताबिक जो व्यक्ति आधार और पैन नहीं नंबर नहीं देता है उनकी सैलरी 20% टीडीएस काटा जाएगा।

अगर आप किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं और आपका सालाना वेतन 2.5 लाख रुपए या इससे ऊपर है लेकिन आपने अभी तक अपनी कंपनी को आधार और पैन कार्ड की जानकारी नहीं दी है, तो यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। दरअसल, इनकम टैक्स विभाग के नए नियम के मुताबिक, अगर कोई कर्मचारी अपनी कंपनी को पैन और आधार नंबर नही देता है तो उनकी सैलरी से 20 प्रतिशत TDS बिना पूछे काट लिया जाएगा।

हालांकि जिन कर्मचारियों की सलाना कमाई 2.5 लाख रुपये से कम है तो उनकी सैलरी से 20 प्रतिशत का टीडीएस नहीं काटा जाएगा। इस नियम को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बनाया है।  सीबीडीटी ने अपने 86 पन्नों का सर्कुलर जारी किया है।

इसमें कर्मचारियों से इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 2006-AA के तहत पैन और आधार नंबर देना अनिवार्य है। इस नियम को 16 जनवरी से लागू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पैन और आधार नंबर से कर्मचारियों की बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी और उनकी टीडीएस पेमेंट पर नजर भी रखी जा सकेगी।

Web Title: If you do not give pan aadhar details company deducted such a percentage of your salary

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे