इस समय अधिकतर मोबाइल यूजर्स को सिर्फ इस बात की चिंता सता रही है कि अपने मोबाइल नंबर को आधार से कैसे लिंक करवाए, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं।
बताए जा रहे नियमों में ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड, आधार ऐप, और आईवीआरएस सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा टेलिकॉम कंपंनियों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों, बीमार और दिव्यांगों के घर पर जाकर ही री-वेरीफिकेशन करें।
1) ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आधार के नियमों के मुताबिक सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों/ऑपरेटरों को आदेश देते हुए कहा है कि वे उपभोक्ताओं को ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड की सुविधा मुहैया कराए। ओटीपी सर्विस के तहत आप घर बैठे ही अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करा सकेंगे। यूजर को वेबसाइट और मोबाइल एप पर ओटीपी डालना होगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक का कम से कम एक मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ज होना जरुरी है।
14546 पर कॉल करेंअपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने का दूसरा और आसान तरीका 14546 पर कॉल करें। फोन पर बताए गए निर्देशानुसार आपको आईवीआर सिस्टम पर आधार कार्ड नंबर डालना होगा। इस दौरान आपके नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। आईवीआर सिस्टम में इस ओटीपी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक हो जाएगा।
वेबसाइट की मदद लेंऊपर बताए गए नियमो्ं के बावजूद भी अगर आप असफल हुए हैं तो आपका नंबर जिस कंपनी का है उस कंपनी की वेबसाइट पर जाए और 10 अंको का मोबाइल नंबर डाले। अब आपको एक ओटीपी मैसेज आएगा। इस ओटीपी को https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर डाले। इसके बाद अपना आधार नंबर डाले। UIDAI से एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को वेबसाइट पर दिए गए ओटीपी के बॉक्स में डाले। इसे डालने के बाद आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।
एजेंटअगर अब भी आप अपने मोबाइल को आधार से लिंक नहीं कर पा रहे हैं तो यह सबसे आसान तरीका है। आप किसी एजेंट की मदद ले सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने एजेंट को पूरी ई-केवाईसी जानकारी नहीं देने को कहा है इसलिए अपनी सारी गोपनीय जानकारी एजेंट को न दें।