स्वास्थ्य बीमा के प्रति बढ़ा लोगों का रुझान, कंपनियां ला रही हैं 50 लाख से 3 करोड़ तक का कवरेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2021 22:02 IST2021-03-14T22:01:11+5:302021-03-14T22:02:53+5:30

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अनुसार, अप्रैल से जून 2020 तक स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम भुगतान में अचानक उछाल देखा गया.

health insurance companies are bringing 50 to 3 crore coverage Increased trend covid coronavirus | स्वास्थ्य बीमा के प्रति बढ़ा लोगों का रुझान, कंपनियां ला रही हैं 50 लाख से 3 करोड़ तक का कवरेज

स्वास्थ्य बीमा विकल्पों की तलाश कर रहे हैं जो उनकी दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याओं को कवर कर सकें.

Highlightsकोरोना महामारी आई, तब लोगों की धारणा में बदलाव देखने को मिला. लोग सही स्वास्थ्य बीमा योजना चुनने या कवर को लेकर अधिक जागरूक निर्णय लेते दिखाई देते हैं. गैर-जीवन बीमाकर्ताओं के बीच स्वास्थ्य बीमा सबसे अधिक योगदान देने वाला बन गया, जो दर्ज किए गए प्रीमियम का 29.7% है.

नई दिल्लीः हेल्थ इंश्योरेंस लंबे समय से हमारी फाइनेंशियल प्लानिंग का एक ऐसा हिस्सा रहा है, जिसकी हम उपेक्षा करते आए हैं. कोई इसे सिर्फ निवेश के लिहाज से देखता है, तो कोई बस अपनी नौकरी वाले फर्म के हेल्थ कवर पर निर्भर रहता है.

हालांकि, जब कोरोना महामारी आई, तब लोगों की धारणा में बदलाव देखने को मिला. अब लोग सही स्वास्थ्य बीमा योजना चुनने या कवर को लेकर अधिक जागरूक निर्णय लेते दिखाई देते हैं. जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अनुसार, अप्रैल से जून 2020 तक स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम भुगतान में अचानक उछाल देखा गया.

गैर-जीवन बीमाकर्ताओं के बीच स्वास्थ्य बीमा सबसे अधिक योगदान देने वाला बन गया, जो दर्ज किए गए प्रीमियम का 29.7% है. पिछले वर्ष से हेल्थकेयर इंडस्ट्री को लेकर भारतीय काफी जागरूक हो गए हैं और अब वे ऐसे स्वास्थ्य बीमा विकल्पों की तलाश कर रहे हैं जो उनकी दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याओं को कवर कर सकें.

पारंपरिक रूप से 5 से 10 लाख रुपए तक के बीमा कवर इन जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं. कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने इंश्योरेंस से जुड़ी इस कमी को समझा और वे एक ऐसा लाइफटाइम प्लान लेकर आ रहे हैं, जो कि भारतीय बीमाधारकों की बदलती जरूरतों का ख्याल रख सकता है. इसमें 50 लाख से लेकर 3 करोड़ तक का अधिकतम कवरेज दिया जा रहा है.

Web Title: health insurance companies are bringing 50 to 3 crore coverage Increased trend covid coronavirus

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे