खुशखबरीः एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने की घोषणा, 10 दिन वेतन के बराबर कर्मचारियों को कंपनी देगी 700 करोड़ का बोनस

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 9, 2021 11:53 AM2021-02-09T11:53:11+5:302021-02-09T11:54:32+5:30

HCL Technologies Bonus Announcement: आईटी कंपनी एचसीएल ने बताया कि इस माइलस्टोन के पीछे कर्मचारियों की अचीवमेंट, बड़ी कंपनियों, नेटवर्क पार्टनर्स और स्टेकहोल्डर्स के साथ कंपनी के लॉन्ग टर्म संबंध का बड़ा हाथ है।

HCL Technologies Bonus Announcement 700 crore rupees employees 10 billion dollar annual income | खुशखबरीः एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने की घोषणा, 10 दिन वेतन के बराबर कर्मचारियों को कंपनी देगी 700 करोड़ का बोनस

बोनस 2020 में आय के 10 अरब डॉलर का स्तर हासिल करने को लेकर दिया जा रहा है। (file photo)

Highlightsसाल दर साल 3.6 फीसदी की सालाना ग्रोथ हासिल हुई है।करीब 20 साल के भीतर कंपनी ने 10 अरब डॉलर आमदनी का माइलस्टोन हासिल कर लिया है।दुनिया भर के कर्मचारियों को वन टाइम स्पेशल बोनस का ऐलान किया है।

HCL Technologies Bonus Announcement: आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। कुल 700 करोड़ रुपये का स्पेशल बोनस बांटने का निर्णय लिया है।

एचसीएल ने कहा कि 2020 में 10 अरब डॉलर यानी 1000 करोड़ करोड़ डॉलर (करीब 72,800 करोड़ रुपये) की आमदनी हासिल हुई है। इसी खुशी में कंपनी ने अपने दुनिया भर के कर्मचारियों को वन टाइम स्पेशल बोनस का ऐलान किया है। इस बोनस पर 700 करोड़ खर्च होंगे। कर्मचारियों को विशेष बोनस फरवरी में दिया जाएगा।

बोनस कर्मचारियों की 10 दिनों की सैलरी के बराबर होगी

बोनस कर्मचारियों की 10 दिनों की सैलरी के बराबर होगी। इसका प्रभाव कंपनी द्वारा पिछले महीने बताए गए वित्त वर्ष 2020-21 के ईबीआईटी (ब्याज और कर पूर्व आय) पूर्वानुमानों में शामिल नहीं है। कंपनी के बयान के मुताबिक, जिन कर्मचारियों की नौकरी के एक साल या इससे ज्यादा हो गए हैं उन्हें बोनस दिया जाएगा।

कंपनी ने पिछले महीने 2020-21 के शुद्ध लाभ के बारे में जो संभावना जतायी थी, उसमें से इस प्रावधान को अलग रखा था। एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा, ‘‘वह अपने कर्मचारियों को एकबारगी बोनस अपने सभी कर्मचारियों को दे रही है। कुल 700 करोड़ रुपये का यह बोनस 2020 में आय के 10 अरब डॉलर का स्तर हासिल करने को लेकर दिया जा रहा है।’’

कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,59,000 से अधिक हैं

बयान के अनुसार, ‘‘इस उल्लेखनीय अवसर को यादगार बनाने और अपने सभी कर्मचारियों का आभार जताने के लिये यह बोनस दिया जा रहा है। बोनस एक साल या उससे अधिक की सेवा देने वाले कर्मचारियों को मिलेगा। इसके तहत 10 दिन के वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा।’’

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी अप्पाराव वीवी ने कहा कि महामारी के बावूजद एचसीएल परिवार ने मजबूत प्रतिबद्धता जतायी और कंपनी की वृद्धि में अपना पूरा योगदान दिया। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,59,000 से अधिक हैं।

एचसीएल ने एयरबस के साथ पांच साल का डिजिटल कार्यस्थल सेवा समझौता किया

प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नालॉजीज ने गुरुवार को कहा कि उसने एयरबस के साथ पांच साल का डिजिटल कार्यस्थल सेवा समझौता किया है। हालांकि, इस समझौते के वित्तीय विवरण की जानकारी नहीं दी गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एचसीएल वैश्विक स्तर पर एयरबस के अधिकांश कर्मचारियों की सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक आधुनिक डिजिटल कार्यस्थल स्थापित करेगी। एचसीएल टेक्नालॉजीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (ब्रिटेन तथा आयरलैंड, फ्रांस और बेनेलक्स) संदीप सक्सेना ने कहा, ‘‘हमें एयरबस के साथ डिजिटल कार्यस्थल परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक भागीदार बनने की खुशी हैं।’’

Web Title: HCL Technologies Bonus Announcement 700 crore rupees employees 10 billion dollar annual income

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे