जॉब चेंज करने पर PF अकाउंट पर मिलने वाली है ये सुविधा, EPFO कर रहा तैयारी

By स्वाति सिंह | Published: March 11, 2019 10:06 AM2019-03-11T10:06:53+5:302019-03-11T10:06:53+5:30

श्रम मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया 'ईपीएफओ प्रायोगिक आधार पर नौकरी बदलने पर ईपीएफ के स्वत: हस्तांतरण पर काम कर रहा है। सभी सदस्यों के लिये सह सुविधा अगले साल किसी भी समय शुरू की जा सकती है।'

EPF transfer will be automatic upon change of job, EPFO prepares | जॉब चेंज करने पर PF अकाउंट पर मिलने वाली है ये सुविधा, EPFO कर रहा तैयारी

जॉब चेंज करने पर PF अकाउंट पर मिलने वाली है ये सुविधा, EPFO कर रहा तैयारी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों को अगले फाइनेंसियल इयर से जॉब चेंज पर ईपीएफ अमाउंट ट्रान्सफर करने का अनुरोध करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस प्रक्रिया को स्वचालित बनाने पर काम चल रहा है। इस बात की जानकारी श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है।

अभी ईपीएफओ के सदस्यों को सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) रखने के बाद भी ईपीएफ स्थानांतरण करने के लिये अलग से अनुरोध करना पड़ता है। ईपीएफओ को हर साल ईपीएफ स्थानांतरण करने के करीब आठ लाख आवेदन मिलते हैं।

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक श्रम मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया 'ईपीएफओ प्रायोगिक आधार पर नौकरी बदलने पर ईपीएफ के स्वत: हस्तांतरण पर काम कर रहा है। सभी सदस्यों के लिये सह सुविधा अगले साल किसी भी समय शुरू की जा सकती है।'

अधिकारी ने कहा, 'ईपीएफओ ने कागजविहीन संगठन बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अपनी परिचालन प्रणाली के अध्ययन का काम सी-डैक को दिया है। अभी 80 प्रतिशत कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में नौकरी बदलने पर ईपीएफ का स्वत: हस्तांतरण महत्वपूर्ण है।'

अधिकारी ने कहा कि जैसे ही नये नियोक्ता मासिक ईपीएफ रिटर्न दायर करेंगे जिसमें नये कर्मचारी का यूएएन भी शामिल होगा, वैसे ही पहले के ईपीएफ योगदान और उसपर अर्जित ब्याज का स्वत: हस्तांतरण हो जाएगा।

उन्होंने कहा, 'नौकरी बदलने पर ईपीएफ का स्वत: हस्तांतरण होने पर सदस्यों को काफी लाभ होगा क्योंकि यूएएन एक बैंक खाते की तरह हो जाएगा। इससे कोई अंत नहीं पड़ेगा कि सदस्य जगह या नियोक्ता बदलता है, ईपीएफ में वह अपना योगदान यूएएन के जरिये हासिल कर सकेंगे। यह कर्मचारियों के पूरे जीवन के दौरान लागू रहेगा।'

Web Title: EPF transfer will be automatic upon change of job, EPFO prepares

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे