Bandhan Bank की जमा राशि में 32 प्रतिशत की वृद्धि, लोन वितरण में 60 फीसद की बढ़ोतरी

By भाषा | Updated: April 13, 2020 14:07 IST2020-04-13T13:58:25+5:302020-04-13T14:07:40+5:30

बंधन बैंक के साथ अक्टूबर 2019 में गृह फाइनैंस का विलय हुआ था, जिसके बाद बैंक में उसके प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 82.26 प्रतिशत से घटकर 60.96 प्रतिशत हो गई।

Bandhan Bank deposits increase by 32 percent, loan disbursement increased by 60 percent | Bandhan Bank की जमा राशि में 32 प्रतिशत की वृद्धि, लोन वितरण में 60 फीसद की बढ़ोतरी

वर्ष 2019-20 के दौरान ऋण एवं अग्रिम 60 प्रतिशत बढ़कर 71,825 करोड़ रुपये हो गया।

Highlightsबंधन बैंक की कुल जमा राशि 32 फीसदी बढ़कर 50,073 करोड़ रुपए हो गई। 2020 के आंकड़े विलय के बाद बनी ईकाई के हैं।

नयी दिल्ली: बंधन बैंक ने सोमवार को कहा कि मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसकी कुल जमा राशि 32 फीसदी बढ़कर 50,073 करोड़ रुपए हो गई। बैंक के पास मार्च 2019 के अंत तक कुल 43,232 करोड़ रुपये जमा थे।

बंधन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल जमा राशि में खुदरा जमाओं की 78.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो बीते वर्ष के मुकाबले 34 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2020 तक 44,760 करोड़ रुपये हो गई। बंधन बैंक के साथ अक्टूबर 2019 में गृह फाइनैंस का विलय हुआ था, जिसके बाद बैंक में उसके प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 82.26 प्रतिशत से घटकर 60.96 प्रतिशत हो गई।

ऐसे में मार्च 2019 के आंकड़े पूर्ववर्ती बैंक के हैं, जबकि मार्च 2020 के आंकड़े विलय के बाद बनी ईकाई के हैं। बैंक ने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान ऋण एवं अग्रिम 60 प्रतिशत बढ़कर 71,825 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2020 के अंत में उसकी कुल जमा राशि में माइक्रो बैंकिंग जमाओं की हिस्सेदारी 5.7 प्रतिशत थी। 

Web Title: Bandhan Bank deposits increase by 32 percent, loan disbursement increased by 60 percent

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे