ईएसआई योजनाः 1.35 करोड़ कर्मचारियों और आश्रित परिवारों को फायदा, कैशलेस इलाज, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 12, 2021 02:46 PM2021-03-12T14:46:33+5:302021-03-12T14:48:02+5:30

Ayushman Bharat Yojana:पीएम-जेएवाई के लाभार्थी ईएसआईसी के क्षमता से कम उपयोग हो रहे बिहार, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्थित 15 अस्पतालों और चिकित्सा कॉलेजों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे।

Ayushman Bharat Yojana ESI Scheme 1-35 crore employees and dependent families benefit cashless treatment | ईएसआई योजनाः 1.35 करोड़ कर्मचारियों और आश्रित परिवारों को फायदा, कैशलेस इलाज, जानें सबकुछ

ईएसआई योजना और आयुष्मान भारत पीएम जेएवाई के बीच बेहतर तालमेल के लिये पहल की शुरूआत संतोष कुमार गंगवार ने 10 मार्च, 2021 को की।

Highlights अब 113 जिलों के 1.35 करोड़ लाभार्थी कैशलेस इलाज करा सकेंगे। कर्मचारी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल अस्पतालों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे। बिहार, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्थित 15 अस्पतालों और चिकित्सा कॉलेजों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे।

Ayushman Bharat Yojana: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने ईएसआई योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बीच बेहतर तालमेल की घोषणा की।

कर्मचारी राज्य बीमा निगमकी हेल्थ स्कीम और आयुष्मान भारत योजना के कन्वर्जेंस को लांच करते हुए कहा कि अब 113 जिलों के 1.35 करोड़ लाभार्थी कैशलेस इलाज करा सकेंगे। इस योजना से जहां पर ESIC scheme की सुविधा नहीं है, वहां भी लाभार्थियों का इलाज हो सकेगा।

इससे कर्मचारी राज्य बीमा निगम के दायरे में आने वाले कर्मचारी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल अस्पतालों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे। ईएसआईसी ने एक बयान में कहा कि इससे कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के दायरे में आने वाले 1.35 करोड़ कर्मचारियों और उन पर आश्रित परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के पैनल में आने वाले अस्पतालों में ‘कैशलेस’ चिकित्सा लाभ लेने में मदद मिलेगी।

इस तालमेल से पीएम-जेएवाई के लाभार्थी ईएसआईसी के क्षमता से कम उपयोग हो रहे बिहार, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्थित 15 अस्पतालों और चिकित्सा कॉलेजों में ‘कैशलेस’ इलाज करा सकेंगे। बयान के अनुसार, ‘‘ईएसआई योजना और आयुष्मान भारत पीएम जेएवाई के बीच बेहतर तालमेल के लिये पहल की शुरूआत संतोष कुमार गंगवार ने 10 मार्च, 2021 को की।’’

जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी में 21 प्रतिशत बढ़ी

जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 21 प्रतिशत बढ़कर 22,425.21 करोड़ रुपये रही। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़े के अनुसार देश में 24 जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय एक साल पहले इसी माह में 18,533.19 करोड़ रुपये थी। इसमें देश की सबसे बड़ी और सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की प्रीमियम आय आलोच्य महीने में 24.18 प्रतिशत बढ़कर 12,920.57 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले फरवरी 2020 में यह 10,404.68 करोड़ रुपये थी।

आंकड़े के अनुसार शेष 23 निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 16.93 प्रतिशत बढ़कर 9,504.64 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी महीने में 8,128.51 करोड़ रुपये थी। निजी कंपनियों में एसबीआई लाइफ की नये कारोबार से प्रीमियम आय आलोच्य महीने में 62 प्रतिशत उछलकर 1,750.73 करोड़ रुपये हो गई।

एचडीएफसी लाइफ की प्रीमियम आय 20 प्रतिशत बढ़कर 1,895.94 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा लाइफ की 35 प्रतिशत बढ़कर 640.26 करोड़ रुपये और मैक्स लाइफ की 31 प्रतिशत बढ़कर 731.80 करोड़ रुपये पर पहुच गई। केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ की प्रीमियम आय भी आलोच्य महीने में 56 प्रतिशत उछलकर 186.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

इसके अलावा बजाज एलियांज लाइफ की प्रीमियम आय 50.3 प्रतिशत बढ़कर 692.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। हालांकि, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ की प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 19 प्रतिशत घटकर 1,737.03 करोड़ रुपये रही।

प्रामेरिका लाइफ की नये कारोबार से प्रीमियम आय आलोच्य महीने में 32.1 प्रतिशत घटकर 23.18 करोड़ रुपये और टाटा एआईए लाइफ की प्रीमियम आय 0.86 प्रतिशत घटकर 354.12 करोड़ रुपये रही। संचयी रूप से नये कारोबार से प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 0.59 प्रतिशत बढ़कर 2,34,861.30 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई।

इसमें चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में एलआईसी की नये कारोबार से प्रीमियम आय 3.01 प्रतिशत घटकर 1,56,068.64 करोड़ रुपये रही। हालांकि, निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से प्रीमियम आय 8.56 प्रतिशत बढ़कर 78,792.66 करोड़ रुपये रही।

Web Title: Ayushman Bharat Yojana ESI Scheme 1-35 crore employees and dependent families benefit cashless treatment

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे