लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रीय पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना के तहत परिसंपत्तियां 4.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंची

By भाषा | Published: April 13, 2020 8:53 PM

कर्मचारी इस पेंशन योजना के लिए मासिक अंशदान करते हैं।’’ सरकारी कर्मचारियों के अलावा कुल 22.26 लाख आम नागरिकों ने भी एनपीएस में पंजीकरण कराया है। इसमें 12.52 लाख लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर जबकि 7,571 कॉरपोरेट इकाइयों के 9.74 लाख कर्मचारी भी इस योजना के दायरे में आते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकर्मचारी पेंशन योजना के लिए मासिक अंशदान करते हैं।सरकारी कर्मचारियों के अलावा कुल 22.26 लाख आम नागरिकों ने भी एनपीएस में पंजीकरण कराया है।

मुंबई: राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के प्रबंधन अधीन कुल परिसंपत्तियां 31 मार्च 2020 तक 4.17 लाख करोड़ पर पहुंच गयी। इस तिथि को इन योजनाओं के तहत पंजीकृत पेंशन-योजना-अंशधारकों की संख्या लगभग 3.45 करोड़ थी।

पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2020 को केंद्र सरकार के 21.20 लाख और राज्य सरकारों के 47.54 लाख कर्मचारी एनपीएस के सदस्य थे। आंकड़ों के अनुसार, ‘‘ एनपीएस की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की हिस्सेदारी 1.38 लाख करोड़ रुपये और राज्य सरकार के कर्मचारियों की हिस्सेदारी 2.11 लाख करोड़ रुपये थ्री। कर्मचारी इस पेंशन योजना के लिए मासिक अंशदान करते हैं।’’

सरकारी कर्मचारियों के अलावा कुल 22.26 लाख आम नागरिकों ने भी एनपीएस में पंजीकरण कराया है। इसमें 12.52 लाख लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर जबकि 7,571 कॉरपोरेट इकाइयों के 9.74 लाख कर्मचारी भी इस योजना के दायरे में आते हैं। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान एनपीएस के तहत 5.4 लाख नए उपयोक्ता जुड़े।

वहीं 1,617 नयी कॉरपोरेट या गैर-सरकारी इकाइयों ने भी पंजीकरण कराया। पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंधोपाध्याय ने एक बयान में कहा, ‘‘ पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान अंशधारकों के पंजीकरण में हमने 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।’’ इसी तरह अटल पेंशन योजना के तहत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 31 मार्च 2020 को 10,526 करोड़ रुपये रहीं। जबकि इसके अशंधारकों की संख्या 2.11 करोड़ रही।

टॅग्स :नेशनल पेंशन स्कीम
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारNPS: इस तरह राष्ट्रीय पेंशन में निवेश से इनकम टैक्स में होगा फायदा, जाने कैसे मिलेगा लाभ

कारोबारNational Pension System: सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही नहीं आप भी कर सकते हैं यहां निवेश

कारोबारNPS: रिटायरमेंट के बाद क्यों एनपीएस योजना चुनना क्यों है बेहतर? जानें यहां

कारोबारNational Pension System: एनपीएस के तहत कराई पेंशन से मिलेंगे ये लाभ, निवेश करने से पहले जान लें ये बातें

कारोबारPPF, SSY और NPS अकाउंट में 31 मार्च से पहले जमा कर दें मिनिमम बैलेंस, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड

पर्सनल फाइनेंसचोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया

पर्सनल फाइनेंसकेंद्र सरकार ने दी राहत, इन कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं, जानें क्या होंगे फायदे

पर्सनल फाइनेंसकेंद्र सरकार ने दी जानकारी, समय से पहले  70000 आयुष्मान भारत सेंटर होंगे संचालित, जानें फायदे

पर्सनल फाइनेंसपोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर मिलेगा शानदार फायदा, ब्याज भी मिलेगा व टैक्स भी बचेगा