जेवरेव की म्यूनिख ओपन में शानदार शुरुआत

By भाषा | Updated: April 29, 2021 10:21 IST2021-04-29T10:21:17+5:302021-04-29T10:21:17+5:30

Zverev's great start at Munich Open | जेवरेव की म्यूनिख ओपन में शानदार शुरुआत

जेवरेव की म्यूनिख ओपन में शानदार शुरुआत

म्यूनिख, 29 अप्रैल (एपी) अलेक्सांद्र जेवरेव ने रिकार्ड्स बेरानकिस को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर म्यूनिख ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने तीसरे खिताब के लिये दमदार शुरुआत की।

शीर्ष वरीयता प्राप्त जेवरेवल ने छह ऐस जमाये, पांच ब्रेक प्वाइंट में से तीन का बचाव किया तथा पांच बार अपने 89वें रैंकिंग के प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी।

इससे पहले 2017 और 2018 में यहां खिताब जीतने वाले जेवरेव क्वार्टर फाइनल में इलिया इवाश्का से भिड़ेंगे। बेलारूस के 107वीं रैंकिंग के खिलाड़ी इवाश्का ने अमेरिकी क्वालीफायर मैकेंजी मैकडोनाल्ड को 6-7 (7), 6-1, 6-2 से हराया। मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को छठी वरीयता प्राप्त डुसान लाजोविच को हराकर उलटफेर किया था।

दूसरी वरीयता प्राप्त कास्पर रूड ने पाब्लो कुएवास को 6-3, 6-4 से हराया जबकि जॉन मिलमैन ने अपने प्रतिद्वंद्वी गुइडो पेला के चोट के कारण 6-4, 2-0 के स्कोर पर मैच से हट जाने से अगले दौर में जगह बनायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zverev's great start at Munich Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे