ज्वेरेव, जोकोविच, मेदवेदेव एटीपी फाइनल्स सेमीफाइनल में
By भाषा | Updated: November 19, 2021 11:00 IST2021-11-19T11:00:07+5:302021-11-19T11:00:07+5:30

ज्वेरेव, जोकोविच, मेदवेदेव एटीपी फाइनल्स सेमीफाइनल में
तूरिन, 19 नवंबर (एपी) दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच , दूसरे नंबर के दानिल मेदवेदेव के बाद तीसरी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं ।
शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में ज्वेरेव ने हुबर्ट हुरकाज को 6 . 2, 6 . 4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई । अब उनका सामना जोकोविच से होगा जो दूसरे ग्रुप में शीर्ष पर रहे । वहीं मेदवेदेव का सामना आंद्रे रूबलेव और कास्पर रूड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।
ज्वेरेव इस साल आस्ट्रेलिया ओपन और अमेरिकी ओपन में जोकोविच से हार चुके हैं लेकिन तोक्यो ओलंपिक में उन्हें हराया और बाद में स्वर्ण पदक जीता ।
मेदवेदेव ने एक अन्य मैच में जानिक सिनेर को 6 . 0, 6 . 7, 7 . 8 से हराया । ज्वेरेव की जीत के बाद हालांकि यह मैच औपचारिकता मात्र था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।