ओपन युग में विम्बलडन ड्रा में क्वालीफाई करने वाले झांग चीन के पहले पुरूष
By भाषा | Updated: June 25, 2021 10:31 IST2021-06-25T10:31:21+5:302021-06-25T10:31:21+5:30

ओपन युग में विम्बलडन ड्रा में क्वालीफाई करने वाले झांग चीन के पहले पुरूष
विम्बलडन, 25 जून (एपी) झांग झिचेन ओपन युग में विम्बलडन मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले पहले चीनी पुरूष बन गए । ओपन युग की शुरूआत 1968 से हुइ्र जब पेशेवरों को ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में शामिल किया गया ।
झांग ने क्वालीफाइंग दौर में तीन मैच जीते । उन्होंने गुरूवार को अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरूंडोलो को 6 . 0, 6 . 3, 6 . 7, 7 . 6 से हराया ।
झांग विश्व रैंकिंग में 178वें स्थान पर है । इससे पहले वह ग्रैंडस्लैम के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रहे थे ।
चीन को टेनिस में सबसे बड़ी सफलता लि ना ने दिलाई जिन्होंने 2011 फ्रेंच ओपन और 2014 आस्ट्रेलियाई ओपन जीता । वह 2019 में टेनिस हॉल आफ फेम में शामिल हुई ।
विम्बलडन मुख्य ड्रॉ के मैच सोमवार से खेले जायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।