मिलान से हारकर पांचवें स्थान पर खिसका युवेंटस

By भाषा | Published: May 10, 2021 10:26 AM2021-05-10T10:26:59+5:302021-05-10T10:26:59+5:30

Yuventus slipped to fifth position after losing to Milan | मिलान से हारकर पांचवें स्थान पर खिसका युवेंटस

मिलान से हारकर पांचवें स्थान पर खिसका युवेंटस

मिलान, 10 मई (एपी) इंटर मिलान ने पिछले सप्ताह युवेंटस की इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए का खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और अब एसी मिलान ने उसे 3-0 से हराकर उसकी चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की कोशिशों को भी करारा झटका दिया।

पिछले नौ साल से सेरी ए में अपना दबदबा रखने वाला युवेंटस इस हार से पांचवें स्थान पर खिसक गया है। उसके और चौथे स्थान पर काबिज नैपोली के बीच एक अंक का अंतर है। लीग से शीर्ष चार में रहे वाली टीमें चैंपियन्स लीग में जगह बनाती हैं। युवेंटस के 35 मैचों में 69 अंक हैं।

अटलांटा और एसी मिलान दोनों के समान 72 अंक हैं। अटलांटा ने एक अन्य मैच में पार्मा को 5-2 से हराया और वह बेहतर गोल अंतर के कारण इंटर मिलान (35 मैचों में 85 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है। इंटर मिलान पहले ही खिताब अपने नाम सुरक्षित कर चुका है।

एसी मिलान की तरफ से युवेंटस के खिलाफ ब्राहिम डियाम ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पहला गोल किया। इसके बाद एंटे रेबिच (78वें) और फिकायो टोमोरी (82वें मिनट) ने दूसरे हाफ में गोल किये।

अन्य मैचों में रोमा ने क्रोटोन को 5-0 से जबकि कैगलियारी ने बेनेवेंटो को 3-1 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yuventus slipped to fifth position after losing to Milan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे