युवा महिला फुटबॉलरों को मैत्री मैचों से काफी अनुभव मिलने की उम्मीद

By भाषा | Updated: April 3, 2021 16:34 IST2021-04-03T16:34:39+5:302021-04-03T16:34:39+5:30

Young women footballers hope to gain a lot of experience from friendship matches | युवा महिला फुटबॉलरों को मैत्री मैचों से काफी अनुभव मिलने की उम्मीद

युवा महिला फुटबॉलरों को मैत्री मैचों से काफी अनुभव मिलने की उम्मीद

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल भारतीय महिला फुटबॉल टीम की युवा खिलाड़ी उज्बेकिस्तान और बेलारूस के खिलाफ आगामी मैत्री अंतरराष्ट्रीय मैचों में अनुभव हासिल करने की उम्मीद लगाये हैं।

भारत को पांच अप्रैल को मेजबान उज्बेकिस्तान से और आठ अप्रैल को बेलारूस से भिड़ना है।

मुख्य कोच मेमोल रॉकी की निगाहें भारत में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप 2022 पर लगी होंगी इसलिये वह युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में सीनियर के साथ तालमेल बिठाने की योजना बनाने पर लगी हैं।

युवा खिलाड़ी मार्टिना थोकचोम ने कहा, ‘‘जब मैं टीम से जुड़ी थी तो काफी नर्वस थी, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों ने मेरा काफी अच्छी तरह स्वागत किया और मुझे सहज महसूस कराया। उन्होंने मुझे मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह मदद की जिससे मुझे टीम का हिस्सा बनने में मदद मिली। ’’

उन्होंने मैत्री मैचों के बारे में कहा, ‘‘उज्बेकिस्तान काफी ऊंची रैंकिंग की टीम (हालिया फीफा रैंकिंग में 41वें स्थान पर) है और हमें अगले साल एएफसी महिला एशियाई कप खेलना है इसलिये यह मैत्री मैच काफी अहम है। यह मैच हमारे लिये काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हम इसे अच्छी तैयारी के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं। ’’

वहीं मिडफील्डर संगिता बसफोर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच इन मौकों के लिये वह शुक्रगुजार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अधिकारियों को शुक्रिया कहने की जरूरत है जिन्होंने हमे इस समय में भी ट्रेनिंग करने के ये मौके प्रदान किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young women footballers hope to gain a lot of experience from friendship matches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे