शूटिंग: मजदूर की बेटी प्रिया सिंह खेलेंगी जूनियर वर्ल्ड कप में, सीएम योगी ने की 4.5 लाख रुपये की मदद

By विनीत कुमार | Published: June 9, 2018 02:29 PM2018-06-09T14:29:02+5:302018-06-09T14:34:59+5:30

मीडिया में इस संबंध रिपोर्टस आने के बाद यूपी के सीएम योगी ने मदद का ऐलान किया।

yogi adityanath approves 4.5 lakh for priya singh to play in issf junior world cup | शूटिंग: मजदूर की बेटी प्रिया सिंह खेलेंगी जूनियर वर्ल्ड कप में, सीएम योगी ने की 4.5 लाख रुपये की मदद

Priya Singh

नई दिल्ली, 9 जून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शूटर प्रिया सिंह की मदद के लिए 4.5 लाख रुपये मदद के तौर पर जारी किए हैं। प्रिया 22 जून से जर्मनी में होने वाली आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के 50 मीटर राइफल स्पर्धा के लिए चुनी जाने वाली 6 उम्मीदवारों में से एक हैं। हालांकि, पैसे की कमी के कारण उनके इस इवेंट में हिस्सा लेने पर संदेह बना हुआ था।

मीडिया में इस संबंध रिपोर्टस आने के बाद यूपी के सीएम योगी ने मदद का ऐलान किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार योगी ने कहा, 'जैसे ही मुझे इसकी जानकारी मिली, मैंने 4.5 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से जारी करने के निर्देश जारी कर दिए। मेरठ जिला मजिस्ट्रेट को उनके आने-जाने के खर्चों का प्रबंधन करने के लिए कहा गया है।' (और पढ़ें- भारत की पाकिस्तान पर 7 विकेट से शानदार जीत, लगातार सातवीं बार महिला एशिया कप फाइनल में पहुंचा


टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार प्रिया के पास अपनी राइफल तक नहीं थी और वे किसी और से लिए गए राइफल से जूनियर वर्ल्ड कप के लिए जगह बनाने में कामयाब हुई थीं। उनके पास पास अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए पैसे नहीं थे। सरकार दरअसल केवल शीर्ष तीन खिलाड़ियों को ही मदद देती है जबकि प्रिया चौथे स्थान पर थीं। (और पढ़ें- दो साल के बच्चे की बैटिंग में दिखी गांगुली-युवराज की झलक, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका)

प्रिया का मामला सामने आने के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने भी मदद के लिए कदम आगे बढ़ाए थे। साई की मुख्य निदेशक नीलम कपूर ने रविवार को ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी। नीलम ने ट्वीट किया, 'प्रिया राष्ट्रीय कैम्प का हिस्सा हैं जिसका फंड सरकार की ओर आता है। वह चौथे पायदान पर रहीं। तीन और लड़कियां जिन्होंने ज्यादा अंक बटोरे, वे भारतीय टीम में हैं। उन्हें अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी ताकि वे भारतीय टीम में जगह बना सकें।'


प्रिया के 50 वर्षीय पिता ब्रिजपाल पेशे से एक मजदूर हैं और महीने के 10 हजार रुपये ही कमा पाते हैं। ब्रिजपाल के अनुसार उन्होंने सीएम योगी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की थी। (और पढ़ें- वायरल हुआ वीडियो, विराट कोहली ने करवाया अपनी दाढ़ी का बीमा!)

Web Title: yogi adityanath approves 4.5 lakh for priya singh to play in issf junior world cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे