कुश्ती: रेलवे ने भारत केसरी दंगल के लिए घोषित की टीम, भिवानी में 21 मार्च से भिड़ेंगे पहलवान

By विनीत कुमार | Published: March 17, 2018 03:20 PM2018-03-17T15:20:25+5:302018-03-17T15:25:15+5:30

इस दंगल में रेलवे समेत हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश और पंजाब की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

wrestling railway team announced for bhiwani bharat kesri dangal 2018 haryana | कुश्ती: रेलवे ने भारत केसरी दंगल के लिए घोषित की टीम, भिवानी में 21 मार्च से भिड़ेंगे पहलवान

भारत केसरी दंगल

भिवानी, 17 मार्च: हरियाणा के भिवानी के भीम स्टेडियम में 21 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले भारत केसरी दंगल-2018  के लिए रेलवे ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। रेलवे के स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड ने इसके लिए 10 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी के मौके पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों में 10-10 पहलवान शामिल होंगे। यह दंगल पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित किया जाना है। 

रेलवे ने घोषित की अपनी टीम

रेलवे ने शुक्रवार को अपने टीम की घोषणा की। इसमें पुरुषों में 57 किलोग्राम वर्ग में नितिन राठी, 65 किलोग्राम वर्ग में बजरंग पुनिया, 74 किलोग्राम वर्ग में प्रवीण राणा, 86 किलोग्राम वर्ग में पवन कुमार और 97 किलोग्राम वर्ग में सत्यव्रत कदयान शामिल हैं। वहीं, महिलाओं में 48 किलोग्राम भार वर्ग में सीमा, 57 किलोग्राम वर्ग में ललिता शेरावत, 62 किलोग्राम वर्ग में सरिता मौर, 68 किलोग्राम वर्ग में ऋतु मलिक और 75 किलोग्राम वर्ग में किरण बिश्नोई शामिल हैं। (और पढ़ें- SLvBAN: श्रीलंका पर जीत के जश्न में बहके बांग्लादेशी खिलाड़ी, तोड़ा ड्रेसिंग रूम का शीशा!)

एक करोड़ होगी इनामी राशि

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे इस दंगल में रेलवे समेत हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश और पंजाब की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इस दंगल की अधिकतम इनामी राशि एक करोड़ रुपये है। इस दंगल में 10 भार वर्गों में 5 पुरुष और 5 महिला विजेताओं को 1 करोड़ रुपये इनाम दिए जाएंगे। इसके अलावा पहले रनर अप को 50 लाख रुपये और दूसरे रनर अप को 25 लाख इनाम दिए जाएंगे। तीसरे रनर अप के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। (और पढ़ें- भारतीय मूल के इस क्रिकेटर पर दो महिलाओं के सामने कपड़े उतारने के लिए लगा छह महीने का बैन)

Web Title: wrestling railway team announced for bhiwani bharat kesri dangal 2018 haryana

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे