World Wrestling Championships: दीपक पूनिया चोट की वजह से फाइनल से हटे, मिला सिल्वर मेडल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 22, 2019 12:37 PM2019-09-22T12:37:23+5:302019-09-22T12:37:23+5:30

Deepak Punia: भारतीय रेसलर दीपक पूनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के 86 किलोग्राम वर्ग के फाइनल से चोट की वजह से हट गए हैं

World Wrestling Championships: Deepak Punia settles for silver after missing final with injuries | World Wrestling Championships: दीपक पूनिया चोट की वजह से फाइनल से हटे, मिला सिल्वर मेडल

दीपक पूनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल से हटे

Highlightsदीपक पूनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल से चोट की वजह से हटेदीपक पूनिया को मिला सिल्वर मेडल, हासिल किया चौथा ओलंपिक कोटा

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के दीपक पूनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल 86 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल में चोटिल होने की वजह से नहीं खेलेंगे, जिससे उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। 

उन्हें फाइनल में ओलंपिक चैंपियन ईरान के हसन याजदानी के खिलाफ खेलना था। दीपक ने स्विट्जरलैंड के स्टीफन रिचमुथ को सेमीफाइनल में 8-2 से हराकर फाइनल में याजदानी के साथ भिड़ंत पक्की की थी।

दीपक को पहले ही दौर में लगी थी पैर और आंख में चोट

दीपक को कजाखिस्तान के नूर-सुल्तान में खेली जा रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के पहले ही दौर में उनके बाएं पैर और एक आंख में चोट लगी थी। 

स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक पूनिया ने कहा है कि वह फाइनल में पैर की चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका पैर सूजा हुआ है और उसमें दर्द हो रहा है और आंखें भी सूजी हैं, लेकिन रेसलिंग में ऐसा होता रहता है।

जूनियर वर्ल्ड चैंपियन दीपक ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के सफर में कई दमदार प्रदर्शन किए और तजाकिस्तान के देवलम्बायेव, बख्डौर कोदिरोव, कोलंबिया के मिल्टन इजक्यूड्रो और स्विट्जरलैंड के स्टीफन रिचमुथ को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इस दौरान उन्होंने देश को चौथा ओलंपिक कोटा भी दिलाया था। 

वर्ल्ड चैपियनशिप में भारत का अब तक का सफर शानदार रहा है। उसके पहलवानों ने चार मेडल जीतने के साथ ही देश के लिए चार ओलंपिक कोटा भी हासिल किए हैं। 

Web Title: World Wrestling Championships: Deepak Punia settles for silver after missing final with injuries

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे