विश्व रैपिड शतरंज : हम्पी छठे , गुकेश नौवें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: December 29, 2021 10:19 IST2021-12-29T10:19:30+5:302021-12-29T10:19:30+5:30

World Rapid Chess: Humpy sixth, Gukesh ninth | विश्व रैपिड शतरंज : हम्पी छठे , गुकेश नौवें स्थान पर रहे

विश्व रैपिड शतरंज : हम्पी छठे , गुकेश नौवें स्थान पर रहे

वारसॉ (पोलैंड), 29 दिसंबर गत चैम्पियन कोनेरू हम्पी अपेक्षााओं पर खरी नहीं उतर सकी और फिडे विश्व रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में महिलाओं के वर्ग में 7 . 5 अंक लेकर छठे स्थान पर रही ।

ओपन वर्ग में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश नौवें स्थान पर रहे । टूर्नामेंट जीतने वाले उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव उनसे आधा अंक ही आगे थे ।

गुकेश ने दसवें दौर में इस्राइल के अनुभवी खिलाड़ी बोरिस गेलफांड को हराया । इसके बाद अगले दौर में जॉर्जिया के जोबावा बाडुर को मात दी ।

उन्होंने अब्दुसत्तोरोव और अलेक्जेंडर ग्रिसचुक से ड्रॉ खेला ।

दूसरी ओर हम्पी ने रैपिड वर्ग में अलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक के खिलाफ ड्रॉ से शुरूआत की । इसके बाद बुल्गारिया की अंतोआनेता स्टेफानोवा और अजरबैजान की गुलनार मामादोवा से भी ड्रॉ खेला ।

भारत की आर वैशाली महिला वर्ग में 14वें स्थान पर रही जबकि वंतिका अग्रवाल 38वें और पद्मिनी राउत 49वें स्थान पर रही ।

ओपन वर्ग में भारत के मित्राभा गुहा 15वें, विदित गुजराती 45वें और हरीश बी 60वें स्थान पर रहे । भारतीयों में सर्वोच्च रैंकिंग वाले पी हरिकृष्णा 99वें स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: World Rapid Chess: Humpy sixth, Gukesh ninth

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे