World Cup Semi Finals 2022: विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 दिसंबर को, क्रोएशिया के सामने अर्जेंटीना, जानें दूसरी टीम कौन, फाइनल मैच कब खेले जाएंगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 10, 2022 01:58 PM2022-12-10T13:58:58+5:302022-12-12T19:38:52+5:30

World Cup Semi Finals 2022: विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 दिसंबर को खेला जाएगा। फाइनल मैच 18 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा। 

World Cup Semi Finals 2022 Dec 13-14 Argentina vs Croatia Teams qualified match schedule fixtures final December 18 see video | World Cup Semi Finals 2022: विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 दिसंबर को, क्रोएशिया के सामने अर्जेंटीना, जानें दूसरी टीम कौन, फाइनल मैच कब खेले जाएंगे

पहला सेमीफाइनल क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा।

Highlightsफाइनल मैच 18 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को 4-2 से हराकर उलटफेर किया।

World Cup Semi Finals 2022: फीफा विश्व कप 2022 रोमांच दौर में पहुंच गया है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल आयोजन है। विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 दिसंबर को खेला जाएगा। फाइनल मैच 18 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा। 

दो सेमीफाइनल अलग-अलग दिनों में होंगे, जिसमें एक सेमीफाइनल 14 दिसंबर और दूसरा 15 दिसंबर को होगा। पहला सेमीफाइनल क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस और मोरक्को के बीच होगा।

देखें कार्यक्रमः 

14 दिसंबरः अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया

15 दिसंबरः फ्रांस और मोरक्को।

2022 विश्व कप फाइनल रविवार, 18 दिसंबर को होगा। 1930 में पहला विश्व कप फाइनल था, जो बुधवार को खेला गया था और 1966 विश्व कप फाइनल जो शनिवार को आयोजित किया गया था। क्रोएशिया अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे फीफा विश्व कप क्वार्टरफाइनल में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को 4-2 से हराकर उलटफेर किया।

पेले के सर्वकालिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी

सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना अर्जेंटीना से होगा। अतिरिक्त समय में पहले नेमार ने ब्राजील को बढ़त दिलायी थी लेकिन क्रोएशिया ने ब्रुनो पेतकोविच के 117वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की। नेमार (105+1वें मिनट) के गोल करते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इस 77वें गोल से उन्होंने ब्राजील के लिये पेले के सर्वकालिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की।

 क्रोएशिया चार साल पहले फाइनल में फ्रांस से हार गयी थी। टीम के पिछले छह विश्व कप मैच अतिरिक्त समय में गये जिसमें से कतर में जापान पर राउंड 16 में पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत भी शामिल है। टीम टूर्नामेंट के पिछले 10 नॉकआउट मैचों में से आठ में सफल रही है। ब्राजील की टीम 2014 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में थी।

लियोनेल मेस्सी के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को पंख लगाए

अर्जेंटीना ने एक बेहद संघर्षपूर्ण मैच में शुक्रवार को यहां नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित करके विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लियोनेल मेस्सी के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को पंख लगाए। मेस्सी ने शूटआउट में अपनी पेनल्टी गोल में बदली जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड के दो प्रयासों को विफल किया।

यह 1990 के बाद केवल दूसरा अवसर है, जबकि अर्जेंटीना विश्वकप के अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। मेस्सी 2014 में उस टीम का हिस्सा थे जिसे फाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था। मेस्सी एक बार फिर टीम को आगे बढ़ाने के मूड में दिखे, क्योंकि उनकी उपलब्धियों के अपार संग्रह में विश्वकप ट्रॉफी शामिल नहीं है।

Web Title: World Cup Semi Finals 2022 Dec 13-14 Argentina vs Croatia Teams qualified match schedule fixtures final December 18 see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे