सैन साल्वाडोर में खेला जाएगा अमेरिका और अल साल्वाडोर का विश्व कप क्वालीफाईंग मैच

By भाषा | Updated: August 10, 2021 10:43 IST2021-08-10T10:43:39+5:302021-08-10T10:43:39+5:30

World Cup qualifying match between America and El Salvador will be played in San Salvador | सैन साल्वाडोर में खेला जाएगा अमेरिका और अल साल्वाडोर का विश्व कप क्वालीफाईंग मैच

सैन साल्वाडोर में खेला जाएगा अमेरिका और अल साल्वाडोर का विश्व कप क्वालीफाईंग मैच

मियामी, 10 अगस्त (एपी) अमेरिका विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग के आखिरी दौर का अपना पहला मैच अल साल्वाडोर के खिलाफ सैन साल्वाडोर में खेलेगा, जहां सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने से प्रतिबंधित किया है।

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा तथा उत्तर एवं मध्य अमेरिका व कैरेबियाई क्षेत्र की संस्था कॉनकाकाफ ने सोमवार को इस क्षेत्र के लिये विश्व कप क्वालीफाईंग मैचों का कार्यक्रम जारी किया।

अमेरिका दो सितंबर को अल साल्वाडोर से भिड़ने के बाद पांच सितंबर को नेविले में कनाडा की मेजबानी करेगा जबकि आठ सितंबर को सैन पेड्रो सुला में होंडुरास के खिलाफ मैच खेलेगा।

इसके बाद अमेरिका सात अक्टूबर को जमैका, 10 अक्टूबर को पनामा और 13 अक्टूबर को कोस्टारिका का सामना करेगा।

कनाडा अंतिम दौर के क्वालीफायर्स के तीन मैच टोरंटो में खेलेगा। वह दो सितंबर को होंडुरास, आठ सितंबर को अल साल्वाडोर और 13 अक्टूबर को पनामा की मेजबानी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: World Cup qualifying match between America and El Salvador will be played in San Salvador

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे