विश्व शतरंज चैंपियनशिप : भारत और जार्जिया ने पहला मैच ड्रा खेला

By भाषा | Updated: October 1, 2021 22:19 IST2021-10-01T22:19:36+5:302021-10-01T22:19:36+5:30

World Chess Championship: India and Georgia play the first match in a draw | विश्व शतरंज चैंपियनशिप : भारत और जार्जिया ने पहला मैच ड्रा खेला

विश्व शतरंज चैंपियनशिप : भारत और जार्जिया ने पहला मैच ड्रा खेला

सिटगेस (स्पेन), एक अक्टूबर मैरी एन गोम्स ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखकर चौथे बोर्ड पर सलोम मेलिया को हराया जिससे भारत ने शुक्रवार को फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के सेमीफाइनल का पहला मैच ड्रा खेला।

क्वार्टर फाइनल की तरह गोम्स की जीत से भारत ने अंक बांटे। इससे पहले लेला जवाकशिविली ने भक्ति कुलकर्णी को हराकर जार्जिया को बढ़त दिलायी थी।

सेमीफाइनल का दूसरा मैच दिन में बाद में खेला जाएगा।

भारत की नंबर एक खिलाड़ी डी हरिका ने शीर्ष बोर्ड पर निना जगानदिजे के खिलाफ केवल 14 चाल में बाजी ड्रा खेली। आर वैशाली ने दूसरे बोर्ड पर निनो बात्सियाविली के साथ 61 चाल में अंक बांटे। गोम्स की जीत से मैच 2-2 से बराबर छूटा।

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारत ने कजाखस्तान को 1.5-0.5 से हराया।

भारत की नंबर एक खिलाड़ी हरिका ने जानसाया अब्दुमलिक को हराया जबकि पहला मैच उन्होंने ड्रॉ खेला था । वहीं गोम्स ने गुलमिरा दौलेतोवा को 2.5 . 1.5 से मात दी । पहले दौर में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी ।

भक्ति कुलकर्णी की जगह खेल रही तानिया सचदेव को मेरूअर्ट कामालिदेवोवा ने मात दी । वहीं आर वैशाली ने दिनारा एस से ड्रॉ खेला । पहले मैच में भक्ति को कामाललिदेवोवा ने हराया था जबकि गोम्स ने 85 चालों के मुकाबले में दौलेतोवा को हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: World Chess Championship: India and Georgia play the first match in a draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे