लाइव न्यूज़ :

महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी : ओलंपियन पूजा रानी और युवा विश्व चैम्पियन अरूधंती दूसरे दौर में

By भाषा | Updated: October 22, 2021 20:35 IST

Open in App

हिसार (हरियाणा), 22 अक्टूबर मौजूदा एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (81 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली जैस्मीन (60 किग्रा) ने शुक्रवार को महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही जैस्मीन ने अपने शुरुआती दौर के मुकाबले में छत्तीसगढ़ की राजबाला को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया जबकि गत चैंपियन असम की पविलाओ बसुमतारी हिसार में सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में कर्नाटक की थीर्थ लक्ष्मी के खिलाफ फुर्तीला प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।

जैस्मीन ने जहां बार-बार अपने प्रतिद्वंद्वी के हर फैसले को गलत साबित किया, वही बासुमतारी ने मुकाबला शुरू होने के साथ ताबड़तोड़ मुक्के बरसाने शुरू किए। थीर्था लक्ष्मी के खिलाफ उनके मुक्के इतने जबरदस्त थे कि रैफरी को मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा (आरएसी) और उन्हें विजेता घोषित किया।

युवा विश्व चैम्पियन अरूंधती चौधरी (70 किग्रा) ने हरियाणा की प्रतिद्वंद्वी किरण को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अरूंधती राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची रानी ने अखिल भारतीय पुलिस की पिंकी को 5-0 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन 49 मुकाबलों का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा बोर्डों के 320 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।

गुजरात की हरदीक कौर गिल (60 किग्रा) ने भी लद्दाख की रिग्जेन त्सोमो के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 5-0 से जीत हासिल की।

महाराष्ट्र की मुक्केबाजों ने चैंपियनशिप में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। महाराष्ट्र की लक्ष्मी मेहरा ने सिक्किम की सरमिला राय के खिलाफ आरएससी द्वारा जीत हासिल की और 63 किग्रा भार वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनाई।

चंडीगढ़ की नीमा 63 किग्रा भार वर्ग में शीर्ष फार्म में थीं। नीमा ने उत्तराखंड की नेहा कास्न्याल को 4-1 से हराया।

मध्य प्रदेश की श्रुति यादव ने 66 किग्रा भार वर्ग के शुरुआती दौर में चंडीगढ़ की अंजू के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की।

इस चैंपियनशिप के स्वर्ण और रजत पदक विजेता राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में स्थान अर्जित करेंगे। प्रत्येक श्रेणी में शिविर के लिए शेष दो नामों का चयन ट्रायल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जो कि इस प्रतियोगिता के ठीक बाद आयोजित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआखिर क्यों बाहर हुए गिल, 2025 में 13 टी20 मैच, 183 गेंद और 263 रन, केवल 4 छक्के?, किशन से ऐसे मात खा गए टेस्ट कप्तान?

क्रिकेटIndia T20 World Cup Squad: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सफलता के बाद 3 साल बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी

क्रिकेटरन बनाने में फेल टेस्ट-वनडे कप्तान गिल?, टी20 विश्व कप से बाहर, क्या बोले सूर्यकुमार और अजित

क्रिकेटIndia T20 World Cup Squad Announcement: इशान किशन की कहानी?, SMAT में 517 रन और टी20 विश्व कप में ऐसी एंट्री, पिता प्रणव पांडेय क्या बोले?

बॉलीवुड चुस्की500 करोड़ क्लब में एंट्री! ‘धुरंधर’ बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!