सुपरकिंग्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
By भाषा | Updated: April 25, 2021 15:27 IST2021-04-25T15:27:47+5:302021-04-25T15:27:47+5:30

सुपरकिंग्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
मुंबई, 25 अप्रैल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
चेन्नई की टीम ने दो बदलाव करते हुए चोटिल मोईन अली और लुंगी एनगिडी की जगह ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर को टीम में शामिल किया है।
बेंगलोर की टीम ने भी दो बदलाव करते हुए केन रिचर्डसन और शाहबाज नदीम की जगह डेन क्रिस्टियन और नवदीप सैनी को टीम में जगह दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।