ओलंपिक में तुम्हारी कमी खलेगी, सिंधू ने मारिन से कहा
By भाषा | Updated: June 2, 2021 20:46 IST2021-06-02T20:46:01+5:302021-06-02T20:46:01+5:30

ओलंपिक में तुम्हारी कमी खलेगी, सिंधू ने मारिन से कहा
नयी दिल्ली, दो जून भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने बुधवार को स्पेन की कैरोलिना मारिन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि ओलंपिक खेलों में गत चैम्पियन की कमी खलेगी । मारिन को घुटने की चोट के कारण ओलंपिक से नाम वापिस लेना पड़ा है।
तोक्यो ओलंपिक में पदक की सबसे प्रबल दावेदार मारिन को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगी और उन्होंने मंगलवार को खेलों से नाम वापिस ले लिया ।
रियो ओलंपिक फाइनल में मारिन से हारी सिंधू ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा ,‘‘ आपकी चोट के बारे में सुनकर दुख हुआ । उम्मीद है कि आप जल्दी स्वस्थ होकर मजबूती से वापसी करोगी ।’’
सिंधू ने कहा ,‘‘ मुझे पिछले ओलंपिक याद है जब हम फाइनल खेले थे । तुम्हारे खिलाफ खेलना अच्छा लगा और इस बार कोर्ट पर तुम्हारी कमी खलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।