जब टीम को रन की जरूरत थी, रहाणे ने अपना जौहर दिखाया: रोहित

By भाषा | Updated: February 13, 2021 20:16 IST2021-02-13T20:16:44+5:302021-02-13T20:16:44+5:30

When the team needed a run, Rahane showed his talent: Rohit | जब टीम को रन की जरूरत थी, रहाणे ने अपना जौहर दिखाया: रोहित

जब टीम को रन की जरूरत थी, रहाणे ने अपना जौहर दिखाया: रोहित

चेन्नई, 13 फरवरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में जब भी टीम को रनों की जरूरत होती है तब रहाणे ने बल्लेबाज के तौर अपना दमखम दिखाया है।

रोहित और उप-कप्तान रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चौथे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की जिससे स्टंप्स तक भारत ने छह विकेट पर 300 रन बना लिये।

रोहित ने रहाणे की 67 रन की पारी कर तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ अजिंक्य हमारे शीर्ष खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ महत्वपूर्ण पारियां (पिछले कुछ वर्षों में) खेली है। उन्होंने कई बार दिखाया है कि जब टीम को बल्लेबाज की मदद की जरूरत तो वह ऐसा करते है। उन्होंने कई बार ऐसा किया है।’’

रोहित ने कहा कि रहाणे के साथ उनकी साझेदारी मैच की स्थिति के मुताबिक काफी अहम रही।

रोहित ने कहा, ‘‘ जब वह बल्लेबाजी के आये थे तो लंच से पहले हमारे तीन विकेट गिर गये थे, ऐसे में हमारे लिए साझेदारी करना जरूरी था। हमने कई बार देखा है जब टीम को जरूरत होती तो रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी कौशल को दिखाते है और मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: When the team needed a run, Rahane showed his talent: Rohit

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे