वेस्टइंडीज चैम्पियन बनेगी, मेरे लिए इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है: सैमी ने टी20 विश्व कप पर कहा

By भाषा | Published: August 22, 2021 05:25 PM2021-08-22T17:25:47+5:302021-08-22T17:25:47+5:30

West Indies will be champions, no need to put my brain into it: Sammy on T20 World Cup | वेस्टइंडीज चैम्पियन बनेगी, मेरे लिए इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है: सैमी ने टी20 विश्व कप पर कहा

वेस्टइंडीज चैम्पियन बनेगी, मेरे लिए इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है: सैमी ने टी20 विश्व कप पर कहा

टी20 प्रारूप में परिस्थितियों से सामंजस्य बैठने की क्षमता को देखते हुए पूर्व कप्तान डेरेन सैमी का मानना है कि मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज आगामी विश्व कप (टी20) में अपने खिताब को बरकरार रखने में सफल रहेगा। वेस्टइंडीज ने 2016 में भारत में हुए टी20 विश्व कप के फाइनल के आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट के लगाये चार छक्के के दम पर इंग्लैंड को हराया था।सैमी ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के डिजिटल कार्यक्रम में कहा, ‘‘ मेरे लिए इसमें दिमाग लगाने जैसा कुछ नहीं है, वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनेगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘जब आप वेस्टइंडीज को देखते हैं तो लोग कह सकते हैं कि मैं पक्षपाती लग रहा हूं, लेकिन पिछले चार (तीन) टूर्नामेंटों में हम अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे हैं, जिसमें से दो में जीत हासिल की है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे खिलाड़ियों की क्षमता को आप देख सकते हैं। कप्तान कीरोन पोलार्ड  वापस आ गए हैं, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, एविन लुईस, मैं उन लोगों की लंबी सूची बना सकता हूं तो बस अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते है।’’वेस्टइंडीज की टीम सैमी के नेतृत्व में 2012 और 2016 में इस प्रारूप की विश्व चैंपियन बनी थी।इस 37 साल के खिलाड़ी ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी यूएई और ओमान में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इंग्लैंड की टीम को देखते है तो वे टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। विश्व कप के दो स्थल ऐसे है जहां पिचें भारत और कैरेबियाई देशों की तरह होगी। ऐसी परिस्थितियों में वे एक बार चैम्पियन बने है और एक बार उपविजेता रहे है। उनके खिलाड़ी इन परिस्थितियों से अच्छे से सामंजस्य बैठाते है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक इस खिताब को हासिल करने में नाकाम रही है। वे इसे जीतने के लिए आतुर होंगे। उनके खिलाड़ियों के पास क्षमता है, बहुत सारे खिलाड़ी है जो आईपीएल में खेलते हैं । वे इन परिस्थितियों को समझते हैं।’’पुरुष टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Indies will be champions, no need to put my brain into it: Sammy on T20 World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे