मायर्स की नाबाद दोहरे शतक से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया

By भाषा | Updated: February 7, 2021 17:24 IST2021-02-07T17:24:06+5:302021-02-07T17:24:06+5:30

West Indies beat Bangladesh with Myers' unbeaten double century | मायर्स की नाबाद दोहरे शतक से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया

मायर्स की नाबाद दोहरे शतक से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया

चटगांव, सात फरवरी (एपी) पदार्पण मैच की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने का अनूठा कारनामा करने वाले कायल मायर्स (नाबाद 210 रन) की शानदार बल्लेबाजी दम पर वेस्टइंडीज ने दो मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मैच के पांचवें दिन रविवार को यहां 395 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट की यादगार जीत दर्ज की।

मायर्स ने 310 गेंद की पारी में 20 चौके और सात छक्के लगाने के अलावा पदार्पण कर रहे एक अन्य बल्लेबाल नक्रुमाह बोन्नर (86) के साथ चौथे विकेट के लिए 216 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित की। वेस्टइंडीज के लिए चौथी पारी में किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है।

लक्ष्य का पीछा करने के मामले में यह किसी भी टीम की पांचवीं सबसे बड़ी और एशिया में सबसे बड़ी जीत है।

मायर्स ने पहली पारी में 40 रन बनाये थे। पदार्पण टेस्ट में उनके द्वारा बनाया गया 250 रन (दोनों पारी मिलाकर) वेस्टइंडीज के किसी बल्लेबाज के लिए दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।

मायर्स अपने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले सिर्फ आठवें बल्लेबाज बनें। उनकी 213 गेंद में नाबाद 117 रन का स्कोर चौथी पारी में पदार्पण कर रहे किसी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने अपनी पारी की 177वें गेंद पर 13वें चौके के साथ शतक पूरा किया। उन्होंने 303वें गेंद में एक रन लेकर दोहरे शतक के आंकड़े को छूआ।

मायर्स ने जहां तेजी से रन जुटा रहे थे तो वही बोन्नर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे। उन्होंने 245 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।

वेस्टइंडीज ने दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 110 रन से की थी, तब उसे पांचवें दिन जीत के लिए 285 रन चाहिये थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले घंटे में स्पिन गेंदबाजों मेहदी हसन मेराज (113 रन पर चार विकेट) और ताइलुल इस्लाम (91 रन पर दो विकेट) को संभल कर खेलने के बाद सहजता से रन बटोरने शुरू किये।

दोनों ने पांचवें दिन के शुरूआती दो सत्रों में बांग्लादेश के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा। चाय के बाद आखिरी सत्र के पहले ओवर में ताइजुल ने बोन्नर को आउट कर बांग्लादेश की उम्मीदों को बनाये रखा। इसके बाद हसन ने जर्मेन ब्लेकवुड को नौ रन के स्कोर पर पवेलियन भेज कर वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 292 रन कर दिया।

मायर्स ने इसके बाद भी आक्रामक रूख बरकरार रखा और विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया। इस साझेदारी में डा सिल्वा का योगदान सिर्फ 20 रन का था।

बांग्लादेश ने शनिवार को दूसरी पारी आठ विकेट पर 223 रन पर घोषित की थी। इसके बाद मेहदी हसन ने तीन विकेट झटक कर वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया था। इस समय टीम 59 रन पर तीसरा विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी।

इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी में 430 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 259 रन बनाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Indies beat Bangladesh with Myers' unbeaten double century

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे