वॉल्वरहैम्प्टन को हराकर वेस्ट हैम शीर्ष चार में पहुंचा

By भाषा | Updated: April 6, 2021 12:40 IST2021-04-06T12:40:50+5:302021-04-06T12:40:50+5:30

West Ham reach top four after defeating Wolverhampton | वॉल्वरहैम्प्टन को हराकर वेस्ट हैम शीर्ष चार में पहुंचा

वॉल्वरहैम्प्टन को हराकर वेस्ट हैम शीर्ष चार में पहुंचा

लंदन, छह अप्रैल (एपी) जेस्सी लिंगार्ड के शानदार खेल के दम पर वेस्ट हैम इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में वॉल्वरहैम्पटन को 3-2 से हराकर लीवरपूल, टोटेनहम और चेल्सी जैसी बड़ी टीमों को तालिका में पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया।

टीम के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिशेल एंटोनियो और डेक्लान राइस मैच के दौरान चोटिल हो गये जिससे उसे इस स्थान पर बने रहने के लिए संघर्ष करना होगा।

मिडफिल्डर लिंगार्ड ने एक गोल करने के साथ जैरोड बोवेन को गोल करने में मदद की।

मैन्चेस्टर यूनाइटेड से फरवरी में वेस्ट हैम आये लिंगार्ड ने आठ मैचों में छह गोल दागे है।

वेस्ट हैम के लिए पाब्लो फोर्नाल्स ने एक और गोल किया जिससे उनकी टीम मैच के 38वें मिनट में 3-0 से आगे हो गयी थी। वॉल्वरहैम्प्टन के लिए लिएंडर डेंडोनेकर और फाबियो सिल्वा ने गोल किये।

लीग के एक अन्य मैच में एवर्टॉन के खिलाफ क्रिस्टल पैलेस ने 86वें मिनट में गोलकर 1-1 से ड्रा खेला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Ham reach top four after defeating Wolverhampton

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे