वेस्ट ब्रोम ने चेल्सी को 5-2 से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया

By भाषा | Updated: April 3, 2021 20:43 IST2021-04-03T20:43:09+5:302021-04-03T20:43:09+5:30

West Brom upset Chelsea 5-2 | वेस्ट ब्रोम ने चेल्सी को 5-2 से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया

वेस्ट ब्रोम ने चेल्सी को 5-2 से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया

लंदन, तीन अप्रैल (एपी) इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की तालिका में 19वें स्थान पर काबिज वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन ने शनिवार को चौथे स्थान की टीम चेल्सी को उसके घरेलू मैदान पर 5-2 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

चेल्सी को ब्राजील के अनुभवी डिफेंडर थिएगो सिल्वा को मैच के 29वें मिनट रेड कार्ड दिखाने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। सिल्वा चोट के कारण 10 मैचो के लिए टीम से बाहर रहने के बाद इस मुकाबले से वापसी कर रहे थे।

क्रिस्टियन पुलसिच ने मैच के 27वें मिनट में चेल्सी का खाता खोला लेकिन मध्यांतर से ठीक पहले मैथियस परेरा (45+2 और 45+4 मिनट) दो मिनट में दो गोलकर वेस्ट ब्रोम को बढ़त दिला दी।

रेलीगेशन से बचने के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद कर रही वेस्ट ब्रोम के लिए कैलम रोबिनसन ने 63वें मिनट और एमबाये डियगने ने 68वें मिनट में गोल किये, जिससे टीम की बढ़त को 4-1 हो गयी।

इसके तीन मिनट बाद मैसन माउंट के गोल से चेल्सी ने अंतर को कम किया लेकिन मैच खत्म होने से ठीक पहले रोबिनसन के दूसरे गोल से वेस्ट ब्रोम ने 5-2 की जीत सुनिश्चित कर ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Brom upset Chelsea 5-2

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे