टूर्नामेंट से तीन दिन पहले ही आये थे, उसे देखते हुए हमने अच्छा किया: नईब

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:52 IST2021-11-07T20:52:42+5:302021-11-07T20:52:42+5:30

We did well considering that we had come three days before the tournament: Naib | टूर्नामेंट से तीन दिन पहले ही आये थे, उसे देखते हुए हमने अच्छा किया: नईब

टूर्नामेंट से तीन दिन पहले ही आये थे, उसे देखते हुए हमने अच्छा किया: नईब

अबुधाबी, सात नवंबर अफगानिस्तान के आल राउंडर गुलबदीन नईब ने रविवार को कहा कि उनकी टीम ने टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि उनकी टूर्नामेंट से पहले तैयारी अच्छी नहीं रही थी क्योंकि देश में तालिबान सत्ता पर काबिज हो गया था।

अफगानिस्तान ने सुपर 12 चरण में दो मैच जीते और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा। पूरा भारत चाहता था कि वह न्यूजीलैंड को हरा दे ताकि विराट कोहली की टीम टूर्नामेंट में बनी रहे लेकिन विपक्षी टीम उनके लिये काफी अच्छी रही।

अफगानिस्तान ने हालांकि अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में स्वत: क्वालीफाई कर लिया है।

नईब ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अंत में कहूं तो हम यहां टूर्नामेंट से तीन दिन पहले ही आये थे। तो उसे देखते हुए हमारी टीम और खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, हमारे खिलाड़ियों ने यहां काफी अच्छी चीजें कीं। ’’

उन्होंने 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान की अगुआई की थी। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हमारे लिये यह भी अच्छी चीज रही कि हमने अगले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया। हम शीर्ष आठ में थे। लेकिन अब हमें काफी काम करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We did well considering that we had come three days before the tournament: Naib

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे