यूएई में आईपीएल 2020 के प्रदर्शन को दोहराना चाहता हूं : नोर्जे

By भाषा | Updated: September 17, 2021 18:27 IST2021-09-17T18:27:25+5:302021-09-17T18:27:25+5:30

Want to replicate IPL 2020 performance in UAE: Norje | यूएई में आईपीएल 2020 के प्रदर्शन को दोहराना चाहता हूं : नोर्जे

यूएई में आईपीएल 2020 के प्रदर्शन को दोहराना चाहता हूं : नोर्जे

दुबई, 17 सितंबर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे रविवार से यहां बहाल हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले 2020 चरण के प्रदर्शन को दोहराकर दिल्ली कैपिटल्स को पहला खिताब दिलाने में मदद करना चाहते हैं।

नोर्जे पिछले आईपीएल चरण में पहली बार टी20 लीग में खेले थे और उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। फाइनल में टीम मुंबई इंडियंस से हार गयी थी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

फ्रेंचाइजी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नोर्जे ने कहा, ‘‘यहीं पर मेरे लिये आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी लेकिन इस सत्र में मैं एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगाऊंगा। आईपीएल के बाद भी काफी टूर्नामेंट खेलने हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह याद रखने की कोशिश करनी होगी कि हमने यहां पिछली बार क्या किया था और फिर से उसी को लागू करने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि हम पिछली बार के प्रदर्शन का दोहराव करेंगे। ’’

इस 27 साल के तेज गेंदबाज ने कहा कि आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ सत्र के पहले हाफ से पूरी तरह से अलग होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जो चीज एक जगह (भारत में) कारगर रही थी, वो दूसरी जगह (संयुक्त अरब अमीरात में) काम नहीं करेगी इसलिये हमें एक एक मैच पर ध्यान लगाना होगा। यूएई में आगामी मैच सत्र के शुरू में हुए मुकाबलों से पूरी तरह से अलग होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Want to replicate IPL 2020 performance in UAE: Norje

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे