बाराजुट्टी की जगह इटली की डेविस कप टीम के कप्तान बने वोलैंड्री

By भाषा | Updated: January 24, 2021 12:44 IST2021-01-24T12:44:38+5:302021-01-24T12:44:38+5:30

Volandri became captain of Italy's Davis Cup team in place of Barjutti | बाराजुट्टी की जगह इटली की डेविस कप टीम के कप्तान बने वोलैंड्री

बाराजुट्टी की जगह इटली की डेविस कप टीम के कप्तान बने वोलैंड्री

रोम, 24 जनवरी (एपी) एक समय विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में शामिल रहे फिलिपो वोलैंड्री को इटली की डेविस कप टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वह कोरैडो बाराजुट्टी की जगह लेंगे जो 20 साल तक इस पद पर रहे।

बाराजुट्टी पूर्व में इटली की फेड कप टीम के कप्तान भी रहे। उनके रहते हुए महिला टीम ने चार खिताब जीते थे। उनके स्थान पर 2016 में तातियाना गार्बिन को फेड कप टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। बाराजुट्टी इटली की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1976 में डेविस कप जीता था।

वोलैंड्री 2018 से इटली के राष्ट्रीय तकनीकी निदेशक हैं।

इटली टेनिस महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनागी ने कहा, ‘‘पहले खिलाड़ी और बाद में कोच के रूप में हमारे अभियान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये इटली का टेनिस समुदाय हमेशा कोरैडो बाराजुट्टी का आभारी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Volandri became captain of Italy's Davis Cup team in place of Barjutti

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे