विश्वनाथन आनंद ने 14 साल बाद जीता वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप का खिताब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 29, 2017 12:57 IST2017-12-29T12:33:41+5:302017-12-29T12:57:40+5:30

भारत के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने रियाद में आयोजित वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप जीत ली है।...

Viswanathan Anand wins World Rapid Chess Championship | विश्वनाथन आनंद ने 14 साल बाद जीता वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप का खिताब

विश्वनाथन आनंद ने जीती वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप

भारत के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने रियाद में आयोजित वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप जीत ली है। आनंद ने गुरुवार रात खेले गए फाइनल में रूस के ब्लादिमीर फेदोसीव को मात देते हुए 2003 के बाद पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। 

इससे पहले आनंद ने बुधवार को नौवें दौर के मैच में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी और 2013 के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को मात देते हुए फाइनल फाइव राउंड की शुरुआत से पहले संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। इसके बाद आनंद ने दो गेमों के टाईब्रेक में फेदोसीव को 2-0 से मात देते हुए खिताब पर कपब्जा जमाया।

गुरुवार को आनंद ने कुछ ड्रॉ खेलने के बाद सफेद मोहरों से खेलते हुए 14वें दौर में रूस के अलैक्जैंडर ग्रिसचुक को मात दी। 15वें दौर की समाप्ति के बाद आनंद 6 जीत और 9 ड्रॉ के साथ ये खिताब जीतने में सफल रहे। आनंद इस पूर टूर्नामेंट में अपराजेय रहे। 2003 में ब्लादिमीर क्रैमनिक को हराकर खिताब जीतने वाले आनंद को 2013 में मैग्नस कार्लसन के हाथों ये खिताब गंवाना पड़ा था।

विश्वनाथन आनंद को इस शादनर जीत के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, खेलमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने बधाई दी है। 




आनंद ने भी इस जीत पर फैंस का समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया है।

Web Title: Viswanathan Anand wins World Rapid Chess Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे