वर्ल्ड ब्लिट्ज चेस चैम्पियनशिप में विश्वनाथन आनंद ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
By IANS | Updated: December 31, 2017 12:45 IST2017-12-31T12:43:08+5:302017-12-31T12:45:23+5:30
विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने 16 अंकों के साथ टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया है। उनके बाद दूसरे स्थान पर सर्जी कारजाकिन हैं जिन्होंने 14.5 अंक हासिल किए हैं।

विश्वनाथन आनंद ने जीता ब्रॉन्ज
हाल में विश्व रैपिड चेस चैम्पियनशिप अपने नाम करने के बाद भारतीय ग्रैंड मास्टर और पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथ आनंद ने शनिवार को रियाद में खेली गई किंग सलमान वर्ल्ड ब्लिट्ज चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने 16 अंकों के साथ टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया है। उनके बाद दूसरे स्थान पर सर्जी कारजाकिन हैं जिन्होंने 14.5 अंक हासिल किए हैं।
चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को आनंद ने पांच मैच जीते और पांच ड्रॉ कराए। उनको इस टूर्नामेंट में इकलौती हार रूस के इयान नेपोमनिच्टेची के खिलाफ मिली। आनंद ने फ्रांस के एटीने ब्रैक्रॉट को हराकर 12वें राउंड की शुरुआत जीत के साथ की।
इसके बाद उन्होंने रूस के व्लादिमीर फेदोसीव, जॉर्जिया के बैडुर जोबावा और अर्मेनिया के ट्रिग्रन पेट्रोसियन को मात दी। इसके बाद उन्होंने फ्रांस के मेक्सिमे लगरावे को हराया। कार्लसन ने चैम्पियनशिप में दो मैच गंवाए और अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए खिताब अपने नाम किया।