Asian Games: 'फीके' स्वागत से विनेश फोगाट मायूस, सरकार ने सफाई देकर बनाया यह बहाना

By भाषा | Updated: August 27, 2018 10:33 IST2018-08-27T10:33:52+5:302018-08-27T10:33:52+5:30

विनेश फोगाट बीती रात अपने घर लौटीं, लेकिन कथित तौर पर हरियाणा और केंद्र सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर नहीं था।

vinesh phogat disappointed after fade welcome on airport | Asian Games: 'फीके' स्वागत से विनेश फोगाट मायूस, सरकार ने सफाई देकर बनाया यह बहाना

Asian Games: 'फीके' स्वागत से विनेश फोगाट मायूस, सरकार ने सफाई देकर बनाया यह बहाना

भिवानी, 27 अगस्त। इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट बीती रात अपने घर लौटीं, लेकिन कथित तौर पर हरियाणा और केंद्र सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर नहीं था। इस संबंध में हरियाणा सरकार ने स्पष्टीकरण दिया कि उसे विनेश के आने की जानकारी नहीं थी।

विनेश महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान की युकी इरी को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हराकर एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी। 

फीके स्वागत से विनेश और उनके परिजन के मायूस होने के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने किसी अधिकारी या मंत्री के नहीं पहुंचने के मामले में सरकार का बचाव किया। उन्होंने कहा कि सरकार को विनेश के आने की जानकारी नहीं थी।

धनखड़ ने कहा कि विनेश ने प्रदेश का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विनेश या किसी और बेटी के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

विनेश ने भारी दबाव के बीच भारत के लिए स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा। इसके बावजूद दिल्ली पहुंचने और हरियाणा आने पर प्रदेश सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने उनका उत्साह नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अफसोसजनक है।

विनेश ने सोमवीर के साथ सगाई की

विनेश फोगाट ने इंडोनेशिया स्वदेश लौटने के बाद पहलवान सोमवीर राठी से सगाई कर ली। विनेश फोगाट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवीर को अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली। 

तिरंगा ओढ़े विनेश हवाई अड्डे से जब बाहरी निकलीं तो वहां उनके गांव से काफी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे जिन्होंने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे के बाहर पार्किंग क्षेत्र के पास विनेश और सोमवीर की सगाई की रस्म निभाई गई।

 चरखी दादरी के बलाली की 24 साल की विनेश और सोनीपत के खरखौदा के सोमवीर ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई। इस दौरान विनेश की मां और सोमवीर के परिजन भी मौजूद थे। विनेश ने सगाई की पुष्टि करते हुए कहा की हम जल्दी ही विवाह बंधन में बंधेंगे। 

विनेश के ताऊ महाबीर फोगाट ने इस मौके पर कहा कि बच्चे समझदार हो गए हैं और हमने आपसी सहमति से इनकी सगाई करने का फैसला किय।

Web Title: vinesh phogat disappointed after fade welcome on airport

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे