विजेंदर सिंह ने दिया संकेत, सितंबर में इस खिताब के लिए हो सकती है 'सुपरफाइट'

By भाषा | Published: July 17, 2018 08:17 PM2018-07-17T20:17:37+5:302018-07-17T20:17:37+5:30

विजेंदर ने अंडर -20 विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट हिमा दास के प्रदर्शन की भी तारीफ की।

vijender singh says commonwealth super middleweight title could be held in september | विजेंदर सिंह ने दिया संकेत, सितंबर में इस खिताब के लिए हो सकती है 'सुपरफाइट'

Vijender Singh

कोलकाता, 17 जुलाई: भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रमंडल सुपर मिडिलवेट खिताब के लिये मुकाबला सितंबर में हो सकता है जिसे इस महीने के शुरू में रद्द कर दिया गया था। हालांकि इस मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी का नाम अभी तय नहीं हुआ है।  विजेंदर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'शायद यह भिड़ंत सितंबर में होगी, राष्ट्रमंडल समिति ही प्रतिद्वंद्वी का फैसला करेगी।' 

सुपर मिडिलवेट वर्ग की ताजा डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में यह 32 वर्षीय मुक्केबाज अभी चौथे स्थान पर है। उन्हें 13 जुलाई को ली माखराम के खिलाफ राष्ट्रमंडल खिताब के लिये मुकाबला खेलना था लेकिन ब्रिटिश मुक्केबाज ने चोट का हवाला देते हुए इससे हटने का फैसला किया और यह फाइट रद्द हो गयी। 

विजेंदर के पास अभी डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक खिताब हैं। उन्होंने कहा, 'सभी मुक्केबाज ओलंपिक और एशियाई खेलों में भाग नहीं लेते। वे पेशेवर मुक्केबाजी में आ सकते हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि शीर्ष मुक्केबाजों को पेशेवर मुक्केबाजी में आना चाहिए बल्कि इसमें उनको आना चाहिए जिन्हें लगता है कि वे पेशेवर स्तर पर अच्छा कर सकते हैं तो उन्हें आना चाहिए।' 

विजेंदर ने अंडर -20 विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट हिमा दास के प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'उसने शानदार प्रदर्शन किया, उसमें काफी दम है। लेकिन मैंने सुना है कि वह बहुत ही गरीब परिवार से है। लोग उसके प्रदर्शन के बारे में बात कर रहे हैं। बड़ी बातों के बजाय उसकी मदद की जानी चाहिए और सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उसका ध्यान खेल पर केंद्रित रहे।'

Web Title: vijender singh says commonwealth super middleweight title could be held in september

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे