मास्टर्स गोल्फ में अप्रैल में हो सकती है दर्शकों की वापसी

By भाषा | Updated: January 13, 2021 16:26 IST2021-01-13T16:26:27+5:302021-01-13T16:26:27+5:30

Viewers can return to Masters Golf in April | मास्टर्स गोल्फ में अप्रैल में हो सकती है दर्शकों की वापसी

मास्टर्स गोल्फ में अप्रैल में हो सकती है दर्शकों की वापसी

वाशिंगटन, 13 जनवरी (एपी) आगस्टा मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के आयोजक अप्रैल में होने वाली इस शीर्ष प्रतियोगिता में सीमित संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं।

आगस्टा नेशनल के चेयरमैन फ्रेड रिडले ने मंगलवार को कहा कि क्लब की आठ से 11 अप्रैल तक होने वाले मास्टर्स में दर्शकों को सीमित संख्या में प्रवेश देने की योजना है लेकिन इसके लिये कोविड-19 महामारी की रोकथाम के सभी उपाय किये जाएंगे।

अप्रैल में अन्य गोल्फ कोर्स पर होने वाले मास्टर्स टूर्नामेंट की स्थिति हालांकि नवंबर जैसी ही होगी।

रिडले ने कहा कि इसके लिये स्वास्थ्य और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाये जाएंगे जिनमें कोरोना वायरस का अनिवार्य परीक्षण और मास्क पहनना भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी दर्शकों को अनुमति नहीं दे पाएंगे लेकिन हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जिन्होंने आगस्टा नेशनल से टिकट खरीदे हैं उन्हें स्थिति सुधरने पर 2022 में यहां आने की अनुमति दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Viewers can return to Masters Golf in April

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे