सोच्चि (रूस), 17 जुलाई भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती ने यहां शनिवार को ब्राजील के एलेक्जैंडर फिएर पर टाई ब्रेक में जीत से फिडे शतरंज विश्व कप की पुरूष स्पर्धा के तीसरे दोर में प्रवेश किया।
टाई ब्रेक में पहुंचे दो अन्य खिलाड़ी डी गुकेश और पद्मिनी राउत हालांकि टूर्नामेंट से बाहर हो गये।
गुजराती अब रविवार को तीसरे दौर में हमवतन बी अधिबान से भिड़ेंगे।
पी हरिकृष्णा, आर प्रागनानंधा, अधिबान और निहाल सरीन भी तीसरे दौर में पहुंच गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।