वयोवृद्ध एथलीट मान कौर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

By भाषा | Updated: July 31, 2021 15:51 IST2021-07-31T15:51:56+5:302021-07-31T15:51:56+5:30

Veteran athlete Mann Kaur dies of heart attack | वयोवृद्ध एथलीट मान कौर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

वयोवृद्ध एथलीट मान कौर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

चंडीगढ़, 31 जुलाई वयोवृद्ध एथलीट मान कौर का शनिवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके बेटे गुरदेव सिंह ने यह जानकारी दी।

मान कौर 105 वर्ष की थी और उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।

गुरदेव ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्हें डेराबस्सी आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्होंने आज दोपहर बाद लगभग एक बजे अंतिम सांस ली।

मान कौर का जन्म एक मार्च 1916 को हुआ था और उन्हें ‘चंडीगढ़ की चमत्कारिक मां’ के रूप में जाना जाता था।

वह 2017 में आकलैंड में विश्व मास्टर्स खेलों की 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीतकर चर्चा में आयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Veteran athlete Mann Kaur dies of heart attack

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे