वेरस्टाप्पेन ने पहला एफवन खिताब जीता
By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:04 IST2021-12-12T21:04:43+5:302021-12-12T21:04:43+5:30

वेरस्टाप्पेन ने पहला एफवन खिताब जीता
अबुधाबी, 12 दिसंबर (एपी) रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन ने फॉर्मूला वन के इतिहास की सबसे रोचक रेस में से एक में लुईस हैमिल्टन को आखिरी लैप में पछाड़ते हुए अबुधाबी ग्रां प्री जीत ली और विश्व चैम्पियन बनने वाले पहले डच ड्राइवर बन गए ।
सात बार खिताब जीतने का माइकल शूमाकर का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैमिल्टन और वेरस्टाप्पेन ने आखिरी लैप में साथ शुरूआत की थी । पहले चार मोड़ में ही वेरस्टाप्पेन ने उन्हें पछाड़ दिया ।
रेडबुल ने 2013 के बाद पहली बार एफवन खिताब जीता । उसके बाद से हर बार मर्सीडीज जीतती आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।