मैकेनी के गोल से यूवेंटस ने टोरिनो को हराया

By भाषा | Updated: December 6, 2020 11:29 IST2020-12-06T11:29:55+5:302020-12-06T11:29:55+5:30

Uventus defeated Torino with a goal from Mckeni. | मैकेनी के गोल से यूवेंटस ने टोरिनो को हराया

मैकेनी के गोल से यूवेंटस ने टोरिनो को हराया

मिलान, छह दिसंबर (एपी) वेस्टन मैकेनी यूवेंटस की ओर से गोल करने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने जिससे टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में टोरिनो को 2-1 से हराया।

निकोलस एनकोलू ने नौवें मिनट में ही टोरिनो को बढ़त दिलाई लेकिन मैकेनी ने 77वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया।

लियोनार्डों बोनुची ने 89वें मिनट में गोल दागकर यूवेंटस की जीत सुनश्चित की।

इस जीत के साथ यूवेंटस की टीम इंटर मिलान से एक अंक आगे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंटर मिलान को हालांकि बोलोना के खिलाफ खेलना है।

यूवेंटस की टीम शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान से तीन अंक पीछे है जिसे रविवार को सेंपडोरिया से भिड़ना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uventus defeated Torino with a goal from Mckeni.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे