Uttar Pradesh Kabaddi League UPKL 2024: लखनऊ लॉयन ने अर्जुन देसवाल को 3.10 लाख में खरीदा, 120 खिलाड़ियों पर बोली, 11 जुलाई से मैच, जानें कार्यक्रम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2024 14:15 IST2024-06-12T14:14:21+5:302024-06-12T14:15:32+5:30
Uttar Pradesh Kabaddi League UPKL 2024: संगम चैलेंजर्स ने अभिजीत मलिक को 2.60 लाख में, नोएडा निंजा ने अमित नागर को 1.45 हजार में और अवध रामदूत ने आशु सिंह को 1.5 लाख में खरीदा।

Uttar Pradesh Kabaddi League UPKL 2024
Uttar Pradesh Kabaddi League UPKL 2024: उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) 2024 के लिए बहुप्रतीक्षित मेगा नीलामी आज नोएडा स्थित सरोवर पोर्टिको में संपन्न हुई। इस दौरान अलग-अलग टीमों ने 120 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। जिनमें सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए लखनऊ लॉयन ने अर्जुन देसवाल को 3.10 लाख में और यमुना योद्धा ने विनय को 3.10 लाख में खरीदा। इनके अलावा संगम चैलेंजर्स ने अभिजीत मलिक को 2.60 लाख में, नोएडा निंजा ने अमित नागर को 1.45 हजार में और अवध रामदूत ने आशु सिंह को 1.5 लाख में खरीदा।
सभी टीमों ने 15-15 खिलाड़ी खरीदे और हर टीम ने खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये इन्वेस्ट किए। नीलामी में हिस्सा लेनी वाली टीमों में बृज स्टार, गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर, काशी किंग्स, जेडी नोएडा निन्जा, यमुना योद्धा, लखनऊ लायंस, अवध रामदूत और संगम चैलेंजर्स शामिल रहीं। नीलामी में उपस्थित 394 खिलाड़ियों को चार अलग-अलग श्रेणियों - ए, बी, सी, डी में विभाजित किया गया था।
इस आयोजन में भारतीय कबड्डी की दुनिया के कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध खिलाड़ी मौजूद रहे। इन शीर्ष एथलीट्स की विशेषज्ञता और स्टार पावर के कारण यह नीलामी उत्साह और उम्मीदों का केंद्र बिंदु बन गई। यूपीकेएल के स्पोर्ट्स एंबेसडर राहुल चौधरी ने कहा कि मेगा नीलामी न केवल टीमों और खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण क्षण रहा।
बल्कि उत्तर प्रदेश में कबड्डी के विकास और लोकप्रियता के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह एक रोमांचक आयोजन की शुरुआत है, जिसमें टीमों के प्रबंधन की रणनीतिक क्षमता का प्रदर्शन देखने को मिलेगा, क्योंकि यहां उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं के लिए बोली लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह प्लेटफार्म युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
जिससे भविष्य में देश को कई स्टार खिलाड़ी मिलेंगे। यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने कहा कि देश के कल्चर से जुड़े खेलों को महत्व मिलना चाहिए, इसी भावना के साथ इस लीग की परिकल्पना की गई है। उन्होंने बताया कि लीग मुकाबले 11 जुलाई 2024 से शुरू होंगे और विजेता टीम को इनाम 10 लाख रुपये व रनर अप टीम को 5 लाख रुपये मिलेंगे।
यूपीकेएल का ऑफिशियल ब्रॉडकॉस्टिंग पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है, जिसके माध्यम से ये मुकाबले देश दुनिया के कोने-कोने में देखे जा सकेंगे। जाहिर है, यूपीकेएल 2024 एक शानदार सीजन होने वाला है, जो हाई-ऑक्टेन एक्शन और अविस्मरणीय क्षणों से लबरेज होगा।