अमेरिकी ओपन चैम्पियन राडुकानू को बीएनपी परीबस ओपन में वाइल्ड कार्ड
By भाषा | Updated: September 29, 2021 10:54 IST2021-09-29T10:54:32+5:302021-09-29T10:54:32+5:30

अमेरिकी ओपन चैम्पियन राडुकानू को बीएनपी परीबस ओपन में वाइल्ड कार्ड
इंडियन वेल्स, 29 सितंबर (एपी) अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडुकानू को अगले महीने होने वाले बीएनपी परीबस ओपन टेनिस में वाइल्ड कार्ड मिला है ।
महिला और पुरूष वर्ग में यह टूर्नामेंट चार से 17 अक्टूबर तक खेला जायेगा ।
ब्रिटेन की राडुकानू ने पेशेवर युग में ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने वाली पहली क्वालीफायर बनकर इतिहास रच दिया था । उन्होंने जून में डब्ल्यूटीए में पदार्पण किया और विम्बलडन में चौथे दौर तक पहुंची थी ।
इस टूर्नामेंट में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी, नाओमी ओसाका और रोजर फेडरर नहीं खेल रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।