लाइव न्यूज़ :

US Open 2022: करियर के आखिरी मैच में हारीं सेरेना विलियम्स, भावुक होकर बहन वीनस का जताया आभार

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 3, 2022 10:36 IST

यूएस ओपन 2022 के तीसरे दौर में मशहूर टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलजानोविक से हार का सामना करना पड़ा। ये मैच सेरेना के करियर का आखिरी मैच था। वहीं, अपने अंतिम मैच में सेरेना काफी भावुक नजर आईं।

Open in App
ठळक मुद्देसेरेना विलियम्स यूएस ओपन के तीसरे दौर में अजला तोम्लजानोविक से 7-5, 6-7, 6-1 के अंतर से हार गईं।ये मैच सेरेना के टेनिस करियर का आखिरी मैच था।टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस विलियम्स का आभार जताया।

वॉशिंगटन: मशहूर टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्सयूएस ओपन के तीसरे दौर में अजला तोम्लजानोविक से 7-5, 6-7, 6-1 के अंतर से हार गईं। ये मैच सेरेना के टेनिस करियर का आखिरी मैच था। ऐसे में इस मैच के साथ उन्होंने टेनिस को अलविदा कह दिया। आखिरी मैच खेलने के बाद अश्रुपूर्ण विलियम्स ने उन सभी का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें अपने करियर में सफलता का आनंद लेने में मदद की।

टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस विलियम्स का आभार जताया। ट्विटर पर यूएस ओपन द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सेरेना ने भावुक होते हुए कहा, "अगर वीनस नहीं होती तो मैं सेरेना विलियम्स नहीं होती। इसके लिए धन्यवाद वीनस। वह एकमात्र कारण हैं जिससे सेरेना विलियम्स कभी अस्तित्व में थीं।" उन्होंने कहा, "हे भगवान, बहुत-बहुत धन्यवाद।"

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, "आप लोग आज अद्भुत थे। मैंने कोशिश की, लेकिन अजला थोड़ी बेहतर थीं। थैंक्यू डैडी, मुझे पता है कि आप देख रहे हैं। थैंक्यू मम्मी। मैं बस उन सब को धन्यवाद देती हूं जो यहां हैं, जो इतने सालों से मेरे साथ हैं। हे भगवान, सचमुच दशकों हो गए। लेकिन यह सब मेरे पेरेंट्स के साथ शुरू हुआ और वे सबकुछ के लायक हैं इसलिए मैं वास्तव में उनकी आभारी हूं। ये खुशी के आंसू हैं, मुझे लगता है।"

बता दें कि सेरेना विलियम्स ने अपने दो दशकों के करियर में कुल 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। यह उपलब्धि उन्हें इतिहास में सबसे अधिक सम्मानित महिला एकल टेनिस खिलाड़ी बनाती है। उनके 23 प्रमुख खिताबों में सात ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब, तीन फ्रेंच ओपन खिताब, सात विंबलडन खिताब और छह यूएस ओपन खिताब शामिल हैं।

टॅग्स :सेरेना विलियम्सयूएस ओपनवीनस विलियम्स
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वDonald Trump Hooting in US Open 2025: 30 मिनट की देरी?, क्या यूएस ओपन में ट्रंप को हूटिंग का सामना?, देखिए वीडियो

विश्वCarlos Alcaraz wins US Open 2025: 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज कर दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी अल्काराज, यानिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन चैंपियन

विश्वAryna Sabalenka Wins US Open 2025: विजेता को 41.7 करोड़ रुपये?, विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी फिर से चैंपियन, 6-3, 7-6 से अमांडा अनिसिमोवा को हराया

विश्वअमेरिकी ओपन टेनिस 2025ः सिनर और अल्काराज में भिड़ंत, लगातार तीसरा अवसर, शीर्ष-2 खिलाड़ी में खिताबी टक्कर, फिर 25वें ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच

विश्व47 साल में मार्टिना नवरातिलोवा और 45 साल में वीनस विलियम्स?, कमाल के साथ धमाल, 22 वर्ष छोटी पीटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराया

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!