यूपी योद्धा पीकेएल-8 से पहले ‘बायो-बबल’ में प्रवेश के लिये बेंगलुरू रवाना

By भाषा | Updated: December 5, 2021 17:25 IST2021-12-05T17:25:31+5:302021-12-05T17:25:31+5:30

UP Yoddha leaves for Bengaluru to enter 'Bio-bubble' before PKL-8 | यूपी योद्धा पीकेएल-8 से पहले ‘बायो-बबल’ में प्रवेश के लिये बेंगलुरू रवाना

यूपी योद्धा पीकेएल-8 से पहले ‘बायो-बबल’ में प्रवेश के लिये बेंगलुरू रवाना

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र के लिये तैयारियों में जुटी जीएमआर स्पोर्ट्स की यूपी योद्धा टीम ‘बायो-बबल’ में प्रवेश के लिये रविवार को बेंगलुरू के लिये रवाना हो गयी।

आठवां चरण 22 दिसंबर से बेंगलुरू में शुरू होगा और टीम अपने आधार स्थल को छोड़कर बेंगलुरू रवाना हुई जिसमें खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन शामिल थे।

टीम बेंगलुरू पहुंचकर सात दिन के अनिवार्य पृथक-वास में रहेगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक सदस्य का प्रत्येक 72 घंटे में अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया जायेगा।

नीतिश कुमार की अगुआई वाली टीम आठवें चरण के शुरूआती दिन ही अपना अभियान आरंभ करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP Yoddha leaves for Bengaluru to enter 'Bio-bubble' before PKL-8

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे