Ultimate Kho Kho Season 2 Squads: छह फ्रेंचाइजी टीम, 3.90 करोड़ रुपये खर्च और 145 खिलाड़ी पर बोली, देखें लिस्ट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 22, 2023 17:41 IST2023-11-22T17:39:59+5:302023-11-22T17:41:21+5:30
Ultimate Kho Kho Season 2 Squads: गुजरात जायंट्स और राजस्थान वारियर्स ने अपनी टीम पूरी करने के लिए क्रमश: 25 और 22 खिलाड़ियों को शामिल किया।

photo-ani
Ultimate Kho Kho Season 2 Squads: अल्टीमेट खो खो (यूकेके) के बुधवार को यहां हुए दूसरे सत्र के ड्राफ्ट के दौरान छह फ्रेंचाइजी टीम ने 290 के पूल में से 145 खिलाड़ियों को खरीदा। इन खिलाड़ियों को खरीदने में फ्रेंचाइजी ने 3.90 करोड़ रुपये का खर्चा किया जिसमें से 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया।
इनमें 16 से 18 साल की उम्र के 33 युवा खिलाड़ी भी शामिल थे। गुजरात जायंट्स और राजस्थान वारियर्स ने अपनी टीम पूरी करने के लिए क्रमश: 25 और 22 खिलाड़ियों को शामिल किया। गत चैम्पियन ओडिशा जगरनॉट्स ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संयोजन सुनिश्चित किया।
राजस्थान वारियर्स, तेलुगु योद्धाज और चेन्नई क्विक गन्स ने क्रमश: विजय हजारे, अधित्या गनपुले और लक्ष्मण गवास जैसे स्टार खिलाड़ियों को चुना। मुंबई खिलाड़ी और चेन्नई क्विक गन्स ने भी युवा खिलाड़ियों को खरीदने में तवज्जो दी।
ओडिशा जगरनॉट्स टीम: दिलीप खांडवी (बरकरार), दीपेश मोरे (बरकरार), गौतम एमके (बरकरार), विशाल (बरकरार), ओंकार सोनावणे, रोहन शिंगाडे, अक्षय मसाल, महेशा पी, मनोज पाटिल, अविनाश देसाई, मनोज कुमार , विसाग एस, देबेंद्र नाथ, निखिल कुमार, विशाल ओरम, संजय कुमार वी, दीपक कुमार साहू, निखिल बी, एमडी मिराजुल, सुशांत कालधोने, सोभाग वी श्रीगंदा, निरंजन सामल, सविर अहमद, सुरेश कुमार और सिद्धेश्वर टुडू।
तेलुगु योद्धा टीमः अरुण गुंकी (बरकरार), अवधूत पाटिल (बरकरार), प्रतीक वायकर (बरकरार), अधित्या गणपुले, राहुल मंडल, निखिल वाघे, मिलिंद चावरेकर, आकाश तोगरे, किरण वासवे, ध्रुव, प्रसाद राडये, रुद्र थोपटे , प्रेम रणदिवे, वैभव निप्पाने, सौरभ अदावकर, विजयभाई वेगड, अनुकूल सरकार, एम फणी कुमार, महामद उजेर हारुन मोमिन, मैटलूम, लिपुन मुखी, अर्जुन बिशुकर्मा, प्रसाद पाटिल, बोज्जम रंजीत और रजत मलिक।
चेन्नई क्विक गन्स स्क्वाडः अमित पाटिल (रीटेन), मदन (रीटेन), रामजी कश्यप (रीटेन), लक्ष्मण गावस, आदर्श मोहिते, सचिन भारगो, जोरा सूरज, सूरज लांडे, आदित्य कुदाले, दुर्वेश सालुंके, चंदू चावरे, आकाश कदम, नरेंद्र कटकटे, मुस्तफा बागवान, अर्जुन सिंह, विजय शिंदे, आशीष पटेल, एम मुगिलन, आकाश बालियान, सुमोन बर्मन, पवन कुमार और गिरी एस।
राजस्थान वॉरियर्स टीमः अक्षय गणपुले (बरकरार), दिलराजसिंग सेंगर (बरकरार), मजहर जमादार (बरकरार), विजय हजारे, जग्गन्नाथ दास, रुशब वाघ, नीलेश पाटिल, प्रज्वल के एच, ब्राह्मण विवेक, रंजन शेट्टी, रेजेती सुरीनायडू, सौरभ गाडगे, नंदन डी, गणेश बोरकर, बीका चेतन, बुचानगरी राजू, धनराज पी, जगन्नाथ मुर्मू, आदित्य शेलके, मुकेश प्रजापत, वैभव मोरे और आदित्य केएन।
गुजरात जायंट्स टीमः अभिनंदन पाटिल (रिटेन), अक्षय भांगरे (रिटेन), सुयश गर्गटे (रिटेन), नीलेश जाधव, पी नरसैय्या, फैजानखा पठान, राजवर्धन पाटिल, वी सुब्रमणि, दीपक माधव, शुभम थोराट, गावरा वेंकटेश, संकेत कदम, कोंढालकर रूपेश, भरत कुमार, पबनी सबर, विनायक पोकार्डे, राम मोहन, वी काबिलन, अर्नव पाटनकर, अल्फाज एच नदाफ, वासवे रवि, अभिजीत पाटिल, सलीम खान, विजेश कुमार और हरीश मोहम्मद।
मुंबई खिलाड़ी टीमः गजानन शेंगल (बरकरार), श्रीजेश एस (बरकरार), महेश शिंदे, अनिकेत पोटे, सुभासिस संतरा, हृषिकेश मर्चवाडे, रोकेसन सिंह, पी शिवा रेड्डी, गोविंद यादव, अविक सिंघा, मिलिंद कुरपे, सुनील पात्रा, सुधीर कुमार, एमडी ऐमन पाशा, सागर पोतदार, रोहन कोरे, कोमल, पवार सचिन, धीरज भावे, देबासिस, शिवा, अजय कश्यप, प्रीतम चौगुले, सिबिन एम, अभिषेक पथरोड और परमार राहुल।