ब्रिटेन सरकार ने आयरलैंड के साथ 2030 विश्व कप की बोली के लिए 40 लाख डॉलर देने की पेशकश की
By भाषा | Updated: March 2, 2021 11:58 IST2021-03-02T11:58:48+5:302021-03-02T11:58:48+5:30

ब्रिटेन सरकार ने आयरलैंड के साथ 2030 विश्व कप की बोली के लिए 40 लाख डॉलर देने की पेशकश की
लंदन, दो मार्च (एपी) ब्रिटेन की सरकार आयरलैंड के साथ फुटबॉल विश्व कप की पांच देशों की बोली के लिए 28 लाख पाउंड (40 लाख डॉलर) की राशि देगी।
इंग्लिश फुटबॉल संघ ने ब्रिटेन के द्वीपों की संभावित बोली के लिए सोमवार को वित्तीय सहायता का खुलासा किया क्योंकि उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का एक बार फिर समर्थन मिला है।
जॉनसन ने ‘द सन’ समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम 2030 में फुटबॉल को उसके घर में लाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। मुझे लगता है कि यह सही जगह है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह फुटबॉल का घर है, यह सही समय है। यह देश के लिए शानदार चीज होगी। ’’
विश्व कप की 1966 में मेजबानी के दौरान खिताब जीतने वाला इंग्लैंड इस बार स्कॉटलैंड, वेल्स, उत्तरी आयरलैंड और आयरलैंड के साथ बोली लगाने की संभावना पर विचार कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।