जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ जीत में चमके यू मुंबा के अजीत, अभिषेक

By भाषा | Updated: December 30, 2021 22:42 IST2021-12-30T22:42:54+5:302021-12-30T22:42:54+5:30

U Mumba's Ajit, Abhishek shine in victory against Jaipur Pink Panthers | जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ जीत में चमके यू मुंबा के अजीत, अभिषेक

जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ जीत में चमके यू मुंबा के अजीत, अभिषेक

बेंगलुरु, 30 दिसंबर युवा रेडर वी अजीत कुमार और अभिषेक सिंह के शानदार खेल के दम पर यू मुंबा ने गुरुवार को यहां प्रो कबड्डी लीग मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-28 से हरा दिया।

कुमार ने 14 रेड से 11 अंक बनाये जबकि सिंह ने 22 रेड से 10 अंक हासिल किए जिससे यू मुंबा ने सत्र की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने 14 अंक बटोरे लेकिन उनका यह प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। उन्हें हालांकि टीम के दूसरे खिलाड़ियों का सहयोग नहीं मिला।

यू मुंबा ने पहले हाफ में पिंक पैंथर्स की टीम को ऑल आउट कर 12-7 की बढ़त हासिल कर ली। टीम ने मध्यांतर तक अपनी बढ़त को 21-12 कर जीत की ओर कदम बढ़ा दिया ।

हाफ टाइम के बाद यू मुंबा ने दूसरी बार विरोधी टीम को ऑल आउट कर अपनी बढ़त को 25-13 कर लिया।

इसके बाद देशवाल ने सुपर 10 पूरा किया लेकिन वह टीम के बढ़त के अंतर को कम नहीं कर सके। अजीत के सुपर 10 के साथ मुंबई की टीम ने अपनी बढ़त को 28-16 कर ली। जयपुर ने इसके बाद वापसी की लेकिन इससे कुछ हद तक हार का अंतर ही कम हो सका।

दिन के एक अन्य मैच में पवन सहरावत के 22 अंक (19 रेड अंक और तीन टैकल अंक) के बूते बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 42-28 के बड़े अंतर से हराया।

इस मैच में पवन का दबदबा इतना अधिक था कि उनके बाद सबसे ज्यादा रेड अंक जुटाने वाले विकास कंडोला के नाम सिर्फ सात अंक रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: U Mumba's Ajit, Abhishek shine in victory against Jaipur Pink Panthers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे