टायफो, कारेनो बस्टा विन्सटन सलेम ओपन के क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: August 26, 2021 10:24 IST2021-08-26T10:24:28+5:302021-08-26T10:24:28+5:30

Tyfo, Careno Busta Winston in quarter-finals of Salem Open | टायफो, कारेनो बस्टा विन्सटन सलेम ओपन के क्वार्टर फाइनल में

टायफो, कारेनो बस्टा विन्सटन सलेम ओपन के क्वार्टर फाइनल में

विन्सटन सलेम (अमेरिका), 26 अगस्त (एपी) एंडी मर्रे को बाहर का रास्ता दिखाने वाले फ्रांसिस टायफो ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विन्सटन सलेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में थियागो मोंटिरो को 7-5, 7-6 (2) से हराया।विश्व में 51वें नंबर के 23 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने मोंटिरो की 12वें गेम में सर्विस तोड़कर पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट के टाईब्रेकर में उन्होंने अपनी सर्विस बचाये रखी और मैच अपने नाम किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बस्टा ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व में 12वें नंबर के बस्टा ने 16वीं वरीयता प्राप्त डोमिनिक कोफर को 6-2, 6-3 से हराया। एक अन्य मैच में विश्व में 82वें नंबर के 35 वर्षीय खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट ने विश्व में 27वें नंबर के खिलाड़ी और तीसरी वरीयता प्राप्त डेनियल इवान्स को 6-4, 7-6 (4) से पराजित किया। जर्मनी के यान लेनार्ड स्ट्रफ और फ्रांस के बेनोइट पियरे अन्य वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रहे जिन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा। बेलारूस के इलिया इवाश्का ने नौंवे वरीय स्ट्रफ को 6-2, 6-1 से जबकि फिनलैंड के एमिल रूसुवोरी ने 12वें वरीय पियरे को 6-4, 4-6, 6-1 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tyfo, Careno Busta Winston in quarter-finals of Salem Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AP