ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले दो नौका चालक, दो पहलवान टॉप्स योजना से जुड़े

By भाषा | Updated: May 20, 2021 19:39 IST2021-05-20T19:39:28+5:302021-05-20T19:39:28+5:30

Two yacht drivers bagging Olympic tickets, two wrestlers join TOPS scheme | ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले दो नौका चालक, दो पहलवान टॉप्स योजना से जुड़े

ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले दो नौका चालक, दो पहलवान टॉप्स योजना से जुड़े

नयी दिल्ली, 20 मई ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले नौका चालक अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह के साथ पहलवान सीमा बिस्ला और सुमित मलिक को गुरुवार को खेल मंत्रालय के टारगेट ओलंपिक पोडियन योजना (टॉप्स) में शामिल किया गया।

मंत्रालय ने साथ ही यह भी कहा कि पहलवान विनेश फोगाट तोक्यो खेलों तक विदेशों में प्रशिक्षण जारी रखेंगी क्योंकि उनके प्रस्ताव को मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ ने मंजूरी दे दी थी।

मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ नौका चालक खिलाड़ी अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह को विकास समूह से कोर समूह में शामिल किया गया है, जबकि हाल ही में विश्व ओलंपिक क्वालीफायर से कोटा हासिल करने वाले पहलवानों सीमा बिस्ला और सुमित मलिक को कोर समूह में जोड़ा गया है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ बिली जीन किंग कप में सानिया मिर्जा के साथ जोड़ी बनाने वाली टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को भी टॉप्स के कोर समूह में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में महिला युगल में दुनिया के शीर्ष 100 रैंकिंग में में जगह बनायी है। ’’

टॉप्स ने ओलम्पिक खेलों की तैयारी के लिए अर्जुन और अरविंद के पुर्तगाल में पांच सप्ताह के प्रशिक्षण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

इस महीने की शुरुआत में तोक्यो में ओलंपिक में जगह बनाने वाले युगल स्कलर एक जून से पुर्तगाल के पोकिन्हो हाई-परफॉर्मेंस केन्द्र में प्रशिक्षण लेंगे। उनके शिविर पर लगभग 21 लाख रूपये खर्च होंगे।

विनेश ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप के 53 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया था। वह नौ जून तक बुडापेस्ट में अभ्यास करेंगी। वह पोलैंड ओपन (नौ से 13 जून) में भाग लेने के बाद बुडापेस्ट वापस आ जाएंगी और दो जुलाई तक वहीं रहेंगी।

उनके कोच वोलर अकोस, कुश्ती अभ्यास साथी प्रियंका और फिजियोथेरेपिस्ट पूर्णिमा रमन न्गोमदिर उनके साथ रहेंगे।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ मिशन ओलिंपिक प्रकोष्ठ ने भारतीय कुश्ती संघ के माध्यम से भेजे गए टाप्स के उस प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी जिसमें बुल्गारिया के बाद उन्हें अभ्यास के लिए हंगरी और पोलैंड भेजे जाने का प्रस्ताव था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ उनकी प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के प्रस्ताव का खर्च लगभग 20.21 लाख रूपये है। उन्हें टॉप्स से अब 1.13 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद मिल चुकी है।

टॉप्स ने ने टेनिस युगल खिलाड़ियों दिविज शरण और रोहन बोपन्ना की जनवरी से जून के बीच क्रमश: 14 और 11 टूर्नामेंटों में भागीदारी को भी मंजूरी दी।

उन्होंने बताया, ‘‘ दिविज शरण के प्रस्ताव पर लगभग 30 लाख रूपये खर्च का अनुमान है। उन्हें वर्तमान ओलंपिक चक्र में टॉप्स से 80.59 लाख रूपये की मदद मिली है।’’

मंत्रालय के विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ रोहन बोपन्ना के प्रस्ताव में कोच स्कॉट डेविडॉफ और फिजियो गौरांग शुक्ला का खर्च भी शामिल है। उनका प्रस्तावित खर्च 27.61 लाख रूपये का है। वह मौजूदा ओलंपिक चक्र में पहले ही 1.24 करोड़ रुपये प्राप्त कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two yacht drivers bagging Olympic tickets, two wrestlers join TOPS scheme

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे