त्वेशा ने बोगी रहित 66 के स्कोर से कट हासिल किया

By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:38 IST2021-09-10T19:38:43+5:302021-09-10T19:38:43+5:30

Tvesha got the cut with a bogey-free score of 66 | त्वेशा ने बोगी रहित 66 के स्कोर से कट हासिल किया

त्वेशा ने बोगी रहित 66 के स्कोर से कट हासिल किया

होल्जहौसर्न (स्विट्जरलैंड), 10 सितंबर भारतीय गोल्फर त्वेशा मलिक ने दूसरे दौर में शुक्रवार को बोगी रहित छह अंडर 66 के स्कोर के साथ  लेडीज यूरोपीय टूर के वीपी बैंक स्विस ओपन गोल्फ में कट हासिल करने में सफल रही।

पहले दौर में 73 का कार्ड खेलने वाली त्वेशा का कुल स्कोर पांच अंडर 137 है और फिलहाल 17वें स्थान पर है। दूसरे दौर में अभी कई खिलाड़ियों का खेल पूरा होना बाकी है।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पहले दौर में दो अंडर 70 का स्कोर करने वाली अदिति अशोक का दूसरे दौर में आठ होल के खेल के बाद एक अंडर का स्कोर था।

गौरिका बिश्नोई का दूसरे दौर में 15 होल के खेल के बाद स्कोर एक अंडर का है। पहले दौर में 73 का कार्ड खेलने वाली इस खिलाड़ी के कट हासिल करने की संभावना है।

वाणी कपूर (पहले दौर में 73) और अमनदीप द्राल (पहले दौर में 72) दूसरे दौर में 12 होल के खेल के बाद क्रमश: एक ओवर और दो ओवर का स्कोर किया है।

रिदिमा दिलावरी (पहले दौर में 75) और आस्था मदान (पहले दौर में 81) दूसरे दौर के शुरूआती तीन होल में निराशाजनक खेल जारी रहा और इनके कट में जगह बनाने की संभावना कम है।

इससे पहले शुरुआती दौर में अदिति संयुक्त 28वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय थी। पिछले सप्ताह एलईटी एक्सेस सीरीज में संयुक्त चौथे स्थान पर रही अमनदीप ने पार 72 का स्कोर बनाया और वह संयुक्त 56वें स्थान पर थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tvesha got the cut with a bogey-free score of 66

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे